IND vs AUS: 'विराट कोहली हमारे लीडर हैं…', कप्तान बुमराह ने ऐसा क्यों कहा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंद किया आलोचकों का मुंह
Advertisement
trendingNow12523703

IND vs AUS: 'विराट कोहली हमारे लीडर हैं…', कप्तान बुमराह ने ऐसा क्यों कहा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंद किया आलोचकों का मुंह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह का ट्रॉफी के साथ के फोटोशूट भी हुआ. 

IND vs AUS: 'विराट कोहली हमारे लीडर हैं…', कप्तान बुमराह ने ऐसा क्यों कहा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंद किया आलोचकों का मुंह

Jasprit Bumrah Press Conference: भारत के स्टार तेज गेंदबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह का ट्रॉफी के साथ के फोटोशूट भी हुआ. गुरुवार को ऑप्टस स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बुमराह ने सीरीज से पहले आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की कठिन चुनौती के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और कोहली को लेकर भी खुलकर बयान दिए.

'हम बोझ लेकर नहीं आए हैं'

पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे बुमराह ने कहा, 'जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरूआत करते हैं, लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है. हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आये हैं. न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है, लेकिन यहां हालात अलग हैं. यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं.' उन्होंने कहा कि टीम टॉस के समय ही अंतिम एकादश का खुलासा करेगी. उन्होंने कहा, 'हमने प्लेइंग-11 तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जायेगा.'

विराट कोहली को लेकर क्या बोले?

बुमराह ने कहा, 'विराट कोहली हमारी टीम के लीडर में से एक हैं. मैंने उनके नेतृत्व में डेब्यू किया था. मुझे बल्लेबाज के रूप में विराट के बारे में कुछ नहीं कहना है. वह खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वह हमारी टीम में सबसे परफेक्ट हैं. एक या दो सीरीज ऊपर-नीचे हो सकती हैं. अभी उनका आत्मविश्वास अविश्वसनीय है. मैं इससे ज्यादा कुछ कहकर इसे और खराब नहीं करना चाहता.'

'रोहित शर्मा हमारे कप्तान...'

जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'रोहित शर्मा हमारे कप्तान हैं और उन्होंने शानदार काम किया है.' तेज गेंदबाजों के टीम के कप्तान बनने को लेकर बुमराह ने कहा, 'कई उदाहरण हैं, तेज गेंदबाज स्मार्ट होते हैं. पैट सफल रहे हैं, कपिल देव पहले भी सफल रहे हैं. उम्मीद है कि यह नए ट्रेंट की शुरुआत है.' 

कप्तान बनने पर जाहिर की खुशी

बुमराह ने टीम के कप्तान बनने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'टेस्ट क्रिकेट खेलने और उस टीम की अगुआई करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है, जो भारतीय क्रिकेट में बहुत कम लोगों ने किया है. यह वह फॉर्मेट है, जिसे मैं बचपन से खेलना चाहता था. मैं इसे एक पद के रूप में नहीं देखता. मुझे जिम्मेदारी पसंद है. मैं बचपन से ही कठिन काम करना चाहता था. इसलिए, आप हमेशा चीजों के बीच में रहना चाहते हैं. आप कठिन परिस्थितियों का सामना करना चाहते हैं. इसलिए, यह भी उनमें से एक है. यह मेरे लिए एक नई चुनौती है.'

Trending news