ICC ने भी माना रोहित शर्मा हैं T20I के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, 2024 की बेस्ट टीम में भारतीयों का दबदबा
Advertisement
trendingNow12616450

ICC ने भी माना रोहित शर्मा हैं T20I के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, 2024 की बेस्ट टीम में भारतीयों का दबदबा

2024 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को ICC की 2024 की बेस्ट टी20 टीम में कप्तान बनाया गया है. उनके अलावा तीन और भारतीय इस टीम का हिस्सा हैं.

ICC ने भी माना रोहित शर्मा हैं T20I के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, 2024 की बेस्ट टीम में भारतीयों का दबदबा

ICC Best T20I Team 2024: ICC ने 2024 की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल टीम चुनी है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप विनर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. बताते चलें कि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 2024 का हुए टी20 वर्ल्ड कप जिताया था. इसके साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. ICC की चुनी बेस्ट टीम में भारतीयों का दबदबा है. रोहित के अलावा तीन और भारतीय क्रिकेटर इस टीम का हिस्सा हैं. वहीं, पाकिस्तान के एक क्रिकेटर को भी इस बेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

रोहित समेत चार भारतीय खिलाड़ियों के नाम

रोहित शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ICC ने 2024 की अपनी बेस्ट टी20 टीम में जगह दी है. बता दें कि बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक का भारत के 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने में बड़ा रोल रहा. खासकर साउथ अफ्रिका के खिलाफ फाइनल में. भारत ने 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया. 

विस्फोटक बल्लेबाजों में एक नाम पाकिस्तान से

ICC ने ऑस्ट्रेलिया के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के फिल साल्ट को बैटिंग यूनिट में बेस्ट माना है. इसके अलावा बाबर आजम पाकिस्तान से इस टीम में इकलौते क्रिकेटर हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ICC ने निकोलस पूरन को इस टीम में जगह दी है. जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर राजा भी शामिल हैं.

अफगानिस्तान और श्रीलंका का भी 1-1 क्रिकेटर

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को इस टीम में जगह मिली है, जबकि श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा भी 2024 की बेस्ट टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. हसरंगा 2024 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. उन्होंने 20 मैचों में 38 बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं, राशिद खान ने 14 मैचों में 31 विकेट चटकाए.

ICC की 2024 की सर्वश्रेष्ठ T20I टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदू हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

Trending news