CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर आ गया फैसला, ICC ने मानी पाकिस्तान की शर्त, हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार PCB
Advertisement
trendingNow12557139

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर आ गया फैसला, ICC ने मानी पाकिस्तान की शर्त, हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार PCB

Champions Trophy Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शर्तों को आईसीसी ने मंजूरी दे दी है. पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के हाईब्रिड मॉडल पर आयोजन के लिए मान गया है. 

 

Jay Shah

Champions Trophy Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शर्तों को आईसीसी को मान गया है. जिसके बाद आईसीसी ने हाईब्रिड मॉडल को मंजरी दी. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेजबानी की जिद पर अड़ा था. लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच आपसी सहमति के बाद हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई है. इसके लिए पाकिस्तान ने कुछ शर्तें रखी थी, जिसके लिए पीसीबी मान गया है. 

कहां होंगे भारत के मुकाबले?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारत के मुकाबले दुबई में होंगे. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर शर्त रखी थी कि वह लीग स्टेज मुकाबलों के लिए भारत दौरा नहीं करेगा. पाक टीम के लिए मुकाबले कोलंबो में आयोजित किए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शर्त को मंजूरी देते हुए आईसीसी ने हाईब्रिड मॉडल पर ठप्पा लगा दिया है.

पाकिस्तान को नहीं मिलेगा मुआवजा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भारत के मैचों की मेजबानी छिनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. लेकिन पीसीबी ने 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार ले लिए हैं. इस डील से बीसीसीआई, आईसीसी और पीसीबी तीनों सहमत नजर आए.

Trending news