Team India: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को मिला नया हेड कोच, पूर्व कप्तान को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11756400

Team India: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को मिला नया हेड कोच, पूर्व कप्तान को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

New Coach: भारत के पूर्व कप्तान तुषार खांडेकर (Tushar Khandker) को जूनियर महिला हॉकी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. वह हरविंदर सिंह की जगह लेंगे.

Team India: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को मिला नया हेड कोच, पूर्व कप्तान को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Women’s Junior Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम फिलहाल 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चिली के सैंटियागो में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप (Women’s Junior Hockey World Cup 2023) की तैयारी कर रही है. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान तुषार खांडेकर (Tushar Khandker) को जूनियर महिला हॉकी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. वह हरविंदर सिंह की जगह लेंगे, जो इस साल जनवरी में एरिक वोनिंक के पद छोड़ने के बाद अंतरिम आधार पर टीम के कोच नियुक्त हुए थे.

तुषार खांडेकर को इसलिए दी गई बड़ी जिम्मेदारी

महिला मुख्य कोच यानेक  शोपमैन हॉकी इंडिया के करार के मुताबिक जूनियर और सीनियर टीमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन नीदरलैंड की यह पूर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों की तैयारी में व्यस्त हैं और इसलिए खांडेकर को जूनियर टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. खिलाड़ी के तौर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी में कई सफलता हासिल करने वाले खांडेकर (Tushar Khandker) ने पिछले दशक में कोचिंग में भी खुद को साबित किया है.

हेड कोच बनने के बाद खांडेकर का पहला बयान

जूनियर महिला हॉकी टीम का हेड कोच बनने के बाद खांडेकर ने कहा, 'अपने खेल करियर के बाद मेरा झुकाव हमेशा कोचिंग की ओर रहा है. पिछले कुछ सालों में मैंने वर्ल्ड हॉकी के कई प्रसिद्ध कोच की देखरेख में काम किया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं  इन युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेल की जानकारी को साझा करने को लेकर उत्सुक हूं. यह अंतरराष्ट्रीय हॉकी में उनके प्रदर्शन में सुधार करने में मददगार होगा.' वह 2014 से 2016 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे. उनकी देखरेख में टीम ने  लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी 2016 ऐतिहासिक रजत पदक, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण, वर्ल्ड हॉकी लीग 2015 (रायपुर) में कांस्य सहित कई सफलता का स्वाद चखा है. वह 2016 रियो ओलंपिक खेलों के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने कही ये बात

खांडेकर की नियुक्ति पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, 'तुषार के पास एक खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में हॉकी में दशकों का अनुभव है. वह जूनियर कोर ग्रुप में युवा खिलाड़ियों के लिए एक महान आदर्श भी होंगे.' हाल के सालों में खांडेकर ने हॉकी इंडिया के 'कोच एजुकेशन पाथवे' 'लेवल बेसिक', 'लेवल 1' और 'लेवल 2' के अलावा एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी परिषद) 'लेवल 1' पाठ्यक्रम को पूरा किया है.

 

Trending news