Team India News: टीम इंडिया से अचानक बिना वजह बाहर किए जाने के बाद भारत के एक क्रिकेटर ने BCCI की सेलेक्शन कमिटी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. टीम इंडिया से बाहर निकाले जाने के बाद ये क्रिकेटर बागी हो गया है और उसने अपने एक बयान से भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स की नींद उड़ा दी है.
Trending Photos
Team India Cricketer: टीम इंडिया से अचानक बिना वजह बाहर किए जाने के बाद भारत के एक क्रिकेटर ने BCCI की सेलेक्शन कमिटी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. टीम इंडिया से बाहर निकाले जाने के बाद ये क्रिकेटर बागी हो गया है और उसने अपने एक बयान से भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स की नींद उड़ा दी है. भारतीय क्रिकेट टीम में इस क्रिकेटर को महज 16 टेस्ट मैच खेलने का ही मौका मिल पाया. इसके बाद सेलेक्टर्स ने अचानक इस क्रिकेटर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया.
टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर बागी हुआ ये क्रिकेटर!
हनुमा विहारी को भारतीय टेस्ट टीम की सबसे बड़ी दीवार माना जाता था, जिसे गिराना विरोधी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता था. हनुमा विहारी ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में घायल होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच के बाद से हनुमा विहारी की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो पाई है. टीम इंडिया से खुद को अचानक ड्रॉप किए जाने के बाद हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर निशाना साधा है.
अपने बयान से सेलेक्टर्स की उड़ा दी नींद
हनुमा विहारी ने ESPN CRICINFO को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे अचानक टीम इंडिया से बाहर क्यों और किस वजह से निकाला गया इस बात को समझना बहुत मुश्किल है. मैं अभी तक समझ नहीं पाया हूं. मुझे इस बात को समझने में बहुत समय लग गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे मुझे टीम इंडिया से बाहर किया गया है. ऐसा हो सकता है शायद कि मेरा जो प्रदर्शन था वो टीम इंडिया के लिए काफी नहीं रहा हो. मैंने हालांकि हार नहीं मानी और दोबारा टीम इंडिया में वापसी के बारे में सोचा है. मैं अपने गेम में मेन्टल और फिजिकल तौर पर काम कर रहा हूं. मैं पहले से ज्यादा बेहतर महसूस कर रहा हूं. मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के बाद टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने पर है. मैंने बाकी सब सेलेक्टर्स पर छोड़ दिया है.'
टीम इंडिया की दीवार था ये क्रिकेटर
हनुमा विहारी को सबसे भरोसेमंद माना जाता था और जब ये बल्लेबाज क्रीज पर उतरता था तो भारतीय टीम पर कोई आंच नहीं आने देता था. भारतीय टेस्ट टीम में ये खिलाड़ी कभी ओपनर तो कभी नंबर 6 पर खेलता था और मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करता था. राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही टीम इंडिया में सब कुछ बदलने लगा और इस खिलाड़ी को मौके मिलना भी कम हो गए और फिर इस खिलाड़ी को पूरी तरह टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया.
रोहित की कप्तानी में लगभग खत्म हुआ करियर!
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद जब राहुल द्रविड़ ने बतौर हेड कोच टीम इंडिया की कमान संभाली तो उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय टेस्ट टीम में विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की एंट्री करा दी. किस्मत से राहुल द्रविड़ का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हो गया. श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 6 पोजीशन पर लगातार मौके मिलना शुरू हो गए और हनुमा विहारी को धीरे-धीरे मौके मिलना बंद होते चले गए. अब भारतीय टेस्ट टीम में हनुमा विहारी की जगह नहीं बनती और टेस्ट टीम में नंबर 6 बल्लेबाजी पोजीशन पर श्रेयस अय्यर ने कब्जा कर लिया है. अब हनुमा विहारी का टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है.
अंगद की तरह पैर क्रीज पर जमाए रखा
हनुमा विहारी को भारतीय टेस्ट टीम की सबसे बड़ी दीवार माना जाता था, जिसे गिराना विरोधी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता था. हनुमा विहारी ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में घायल होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. सिडनी टेस्ट में कंगारू टीम मुकाबला जीतने की कगार पर थी, लेकिन हनुमा विहारी दीवार की तरह खड़े रहे और अंगद की तरह पैर क्रीज पर जमाए रखा. हनुमा विहारी ने सिडनी टेस्ट में 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ कराया था. इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के कारण ही भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020-21 में टेस्ट सीरीज जीतने का दरवाजा खुला था.
पट्टी बांधकर देश के लिए बल्लेबाजी जारी रखी
भारत ने तब ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल किया था. टीम इंडिया की इस सीरीज जीत में हनुमा विहारी का बड़ा योगदान था, जिसे अब भुला दिया गया है. हनुमा विहारी ने तब एक वेबसाइट पर दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पेन किलर इंजेक्शन लेने के बाद पैर में पट्टी बांधकर देश के लिए बल्लेबाजी जारी रखी. हनुमा विहारी ने कहा, 'मुझे अपनी टीम के लिए खड़े रहना था. मैंने सोच लिया था कि मुझे हर हाल में करीब तीन घंटे बल्लेबाजी करनी है’.
टेस्ट टीम में जगह छिन गई
29 साल के हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में हनुमा विहारी ने पांच विकेट भी झटके हैं. हनुमा विहारी एक ऑलराउंडर हैं और जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. श्रेयस अय्यर ने भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 6 बल्लेबाजी पोजीशन पर अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारतीय टेस्ट टीम में हनुमा विहारी के लिए जगह नहीं बनती है. हनुमा विहारी की टेस्ट टीम में जगह छिन गई है. हनुमा विहारी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हनुमा विहारी पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे.