Video: मैक्सवेल बन गए 'स्पाइडरमैन', लपक लिया सदी का सबसे खतरनाक कैच, हवा में ही कर दिया खेला
Advertisement
trendingNow12583659

Video: मैक्सवेल बन गए 'स्पाइडरमैन', लपक लिया सदी का सबसे खतरनाक कैच, हवा में ही कर दिया खेला

Glenn Maxwell Catch: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के सबसे फुर्तीले फील्डर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में फील्डिंग के दौरान कई शानदार कैच लपके. लेकिन बिग बैश लीग (BBL) में उन्होंने ऐसा कैच लिया जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. 

 

Glenn Maxwell

Glenn Maxwell Catch: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के सबसे फुर्तीले फील्डर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में फील्डिंग के दौरान कई शानदार कैच लपके. लेकिन बिग बैश लीग (BBL) में उन्होंने ऐसा कैच लिया जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके कैच के वीडियो ने खलबली मचा दी है. मैक्सवेल ने छक्के को विकेट में तब्दील कर दिया, जिसके बाद बल्लेबाज भी हैरान नजर आया. 

मैक्सवेल ने कर दिया कमाल

बिग बैश लीग में मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स की टीम का हिस्सा हैं. फील्डिंग में मैक्सवेल बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए. मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैक्सवेल ने मुकाबले में गेंदबाजों का काम आसान कर दिया. ब्रिस्बेन हीट ने मुकाबले में 7 विकेट खोकर 149 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और 7 में से 4 बल्लेबाजों का कैच मैक्सवेल ने लपका. 

विल प्रेस्ट्विज रह गए दंग

ब्रिस्बेन हीट की तरफ से विल प्रेस्ट्विज मेलबर्न स्टार्स का खेल खराब करने उतरे थे. उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर एक बेहतरीन शॉट खेला. बाउंड्री पर खड़े मैक्सवेल गेंद की तरफ कूदे और बाउंड्री के कई फिट अंदर जाकर हवा में ही बॉल को बाहर फेंक दिया. इसके बाद भी उन्होंने अपना बैलेंस नहीं खोया और बाहर जाकर कैच लपका. उनके कैच के बाद विल प्रेस्ट्विज भी हैरान रह गए. 

ये भी पढ़ें.. रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा कप्तान? BCCI के सामने 4 दावेदार, विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल

मैक्स ब्रिएंट ने मचाई तबाही

ब्रिस्बेन की टीम की तरफ से मैक्स ब्रिएंट ने टीम की लाज बचाई. उन्होंने महज 48 गेंद में 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम पर ही टीम ने मेलबर्न स्टार्स को 150 रन का लक्ष्य दिया है. मेलबर्न स्टार्स की भी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई और टीम ने 20 के स्कोर से पहले ही 3 बल्लेबाजों को खो दिया है. 

Trending news