टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के ने हेड कोच का ऐलान हुआ. राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच नियुक्त किया गया, जो अभी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं. इस बीच पूर्व वर्ल्ड कप विनर भारतीय क्रिकेटर ने गंभीर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
Trending Photos
Gautam Gambhir : टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के ने हेड कोच का ऐलान हुआ. राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच नियुक्त किया गया, जो अभी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं. इस बीच पूर्व वर्ल्ड कप विनर भारतीय क्रिकेटर ने गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टी20 वर्ल्ड कप विनर जोगिंदर शर्मा का मानना है कि गौतम गंभीर का टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में कार्यकाल लंबा नहीं होगा. इसका उन्होंने बड़ा कारण भी बताया है.
गंभीर को लेकर ऐसा क्यों कहा?
2007 वर्ल्ड कप विनर जोगिंदर शर्मा ने एक पॉडकास्ट शो में कहा, 'गौतम गंभीर टीम को संभालने वाले हैं, लेकिन मेरा ये मानना है कि गौतम गंभीर ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे. क्योंकि गौतम गंभीर के अपने ही कुछ फैसले होते हैं. हो सकता है किसी प्लेयर से मन मुटाव हो जाए. मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं. गौतम गंभीर के फैसले कई बार ऐसे होते हैं जो दूसरों को पसंद नहीं आते.'
'चापलूसी करने वाला बंदा नहीं...'
पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'गौतम गंभीर सीधी बात करने वाले हैं. वो किसी के पास जाने वाले नहीं हैं. गौतम गंभीर चपलूसी करने वाला बंदा नहीं है. उसको क्रेडिट देने वाले हम लोग हैं. वो अपना काम करते है और सच्चे दिल से करते हैं. बड़ी इमानदारी से करते हैं.' बता दें कि हेड कोच बनने के बाद अपने पहले असाइनमेंट पर हैं, जहां भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज जीत चुकी है और वनडे सीरीज चल रही है.
भारत को खेलनी है चैंपियंस ट्रॉफी
भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, जिसमें जीत दर्ज करने के लिए रोहित सेना उतरेगी. रोहित की अगुवाई मैं हाल ही में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. ऐसे में अब टीम की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हैं, जिसे 2013 के बाद से टीम इंडिया कब्जा नहीं सकी है. भारत आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में यह ICC टूर्नामेंट इंग्लैंड को हराकर फाइनल में हराकर जीता था. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं.