India vs Australia Test Series: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन की पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट ने आलोचना की है. बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाज तक आलोचकों के निशाने पर हैं.
Trending Photos
India vs Australia Test Series: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन की पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट ने आलोचना की है. बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाज तक आलोचकों के निशाने पर हैं. भारत को मेलबर्न में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई और उसे अब सिडनी में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में भारत 2-2 की बराबरी पर सीरीज को समाप्त करेगा और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचा लेगा, नहीं तो 2014 के बाद ऑस्ट्रेलिया का इस पर कब्जा हो जाएगा.
गौतम गंभीर पर उठ रहे सवाल
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनके स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''शाबाश हैं गौतम गंभीर साहब को. वनडे में तो बड़ा लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन कर रहे थे. आज भेजना था नंबर 6 पर नीतीश रेड्डी को, चाहे वो जल्दी आउट हो जाते. पता तो चलता कुछ किया आपने.'' नीतीश ने पहली पारी में शतक लगाकर टीम इंडिया की लाज बचाई थी, लेकिन दूसरी पारी में वह कुछ नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें: WTC Final Scenario: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बराबर रहे अंक तो कौन खेलेगा फाइनल? समझ लें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम
निशाने पर बल्लेबाजी कोच
बासित ने आगे कहा, ''पता नहीं कौन बल्लेबाजी कोच है जिसे ये नहीं पता कि किस तरह सर्वाइव किया जाता है और किस गेंदबाज को किस तरह खेला जाता है." उन्होंने भारत को अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कोच रखने पर विचार करने को कहा है. बासित ने कहा, ''यह समय है कि भारत को सफेद गेंद और लाल गेंद के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त करने चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो टीम और भी नीचे गिर जाएगी.''
ऋषभ पंत ने कर दी बड़ी गलती
भारत अपनी दूसरी पारी में 155 रन पर आउट हो गया, जिसने अपने आखिरी सात विकेट 34 रन पर गंवा दिए. बल्लेबाजी पतन की शुरुआत विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (30) के खराब शॉट से हुई, जो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गए. यशस्वी जायसवाल और पंत के बीच साझेदारी 88 रन तक पहुंच गई थी. कमिंस ने पार्ट-टाइम स्पिनर ट्रैविस हेड को इस उम्मीद में मैदान पर उतारा कि पंत उनका पीछा करेंगे. हुआ भी ऐसा ही, और पंत एक गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया को वह मौका मिल गया जिसकी उन्हें तलाश थी.
ये भी पढ़ें: नए साल पर इस महान खिलाड़ी का करियर होगा खत्म? सिडनी टेस्ट के बाद टूटेगा करोड़ों फैंस का दिल
बासित ने की पंत की आलोचना
बासित ने पंत के बारे में कहा, ''बहुत ही बेकार क्रिकेट खेली. ऑस्ट्रेलिया की शानदार योजना. उन्होंने हार नहीं मानी और खुद पर भरोसा किया. यही 90 के दशक के बल्लेबाजों और 2010 के बाद आने वाले बल्लेबाजों के बीच का अंतर है. 80 और 90 के दशक के बल्लेबाज विपक्षी टीम की योजना को जल्दी समझ जाते थे कि यह खिलाड़ी विकेट खरीदने के लिए आया है- जिस तरह से हेड आए थे. ऋषभ पंत ने वही बेवकूफी की. छक्का मारने गए और क्या हुआ? किसको नुकसान हुआ? उस शॉट ने पूरा मैच बदल दिया. ऊपर वाले ने यह सिर दिया है ना, इसको इस्तेमाल करते हैं.''
मैच में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया था. इसके जबाव में भारत दूसरी पारी में 79.1 ओवर में 155 रन पर सिमट गया. कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली. पैट कमिंस की टीम ने दूसरी पारी में 234 रनों बनाकर भारत के सामने 340 रनों का टारगेट रखा.