Gautam Gambhir: गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने तो मानों जीत का शोर पहले ही छा गया. टीम इंडिया के हित में गंभीर के फैसलों को देखने के लिए फैंस बेताब थे. टी20 सीरीज में गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया उम्मीदों पर खरी उतरी और श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. लेकिन उनकी कोचिंग में हार का पहला धब्बा लगने में भी ज्यादा देर नहीं लगी.
Trending Photos
Indian Cricket Team: गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने तो मानों जीत का शोर पहले ही छा गया. टीम इंडिया के हित में गंभीर के फैसलों को देखने के लिए फैंस बेताब थे. टी20 सीरीज में गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया उम्मीदों पर खरी उतरी और श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. लेकिन वनडे टीम चुनने में गंभीर गलती कर बैठे. भले ही इस मुद्दे पर अब मिट्टी पड़ चुकी हो, लेकिन समय रहते इस गलती को नहीं सुधारा गया तो टीम इंडिया को इसका बड़ा भुगतान करना होगा.
केएल राहुल को टीम में किया शामिल
गौतम गंभीर ने वनडे टीम में दो विकेटकीपर्स को मौका दिया, जिसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत शामिल हैं. टी20 में पंत शानदार फॉर्म में नजर आए, लेकिन वनडे में अभी उन्हें मौका नहीं दिया गया. पंत के स्थान पर केएल राहुल को तरजीह दी गई, जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. पहले वनडे में राहुल 43 गेंद में 31 रन ही बनाने में कामयाब हो सके. इसके बाद दूसरे वनडे में राहुल खाता भी खोलने में कामयाब नहीं रहे. राहुल के फ्लॉप शो के चलते टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बिखरा नजर आया.
संजू सैमसन को किया ड्रॉप
गौतम गंभीर की कोचिंग में संजू सैमसन को मौके की उम्मीदें थी, लेकिन यहां भी उनके गेम के साथ खिलवाड़ हो गया. मौका मिला, लेकिन उस फॉर्मेट में जहां वह पहले ही फ्लॉप नजर आ रहे थे. वनडे में संजू के आंकड़े बेहतरीन नजर आए, उन्होंने साउथ अफ्रीका के दौरे पर बेहतरीन शतक लगाया था. इसके बावजूद सैमसन को वनडे सीरीज से बाहर बिठाया गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मौका दिया जाता है या नहीं.
आखिरी वनडे जीता तब सीरीज होगी बराबर
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे जीत की दहलीज पर आकर गंवा दिया. भले यह मैच टाई हो गया लेकिन ये टीम इंडिया के लिए बड़ी हार साबित हुई. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रन की धांसू पारी खेली, इसके बावजूद निचले बल्लेबाज अपना रोल निभाने में कामयाब नहीं हो सके. भारतीय टीम को दूसरे वनडे में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी वनडे में प्लेइंग-XI में बदलाव देखने को मिलता है या नहीं. टीम इंडिया की ये गलती नहीं सुधरी तो सीरीज भी गंवानी पड़ सकती है. तीसरे मैच में दोनों टीमें 7 अगस्त को आमने-सामने होंगी.