IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान का बड़ा दिल देखिए, हार के बाद भी टीम के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
Advertisement
trendingNow12617001

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान का बड़ा दिल देखिए, हार के बाद भी टीम के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का भारत से दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मिली हार के बाद दिया बयान किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है. उन्होंने किसी खिलाड़ी पर हार का ठीकरा फोड़ने के बजाय साथियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान का बड़ा दिल देखिए, हार के बाद भी टीम के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

Jos Buttler Statement: भारत ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मात देकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. चेन्नई में हुए रोमांचक टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने बेहद करीबी अंतर से जीत हासिल की. इस मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर मेहमान टीम से जीत छीन ली. इंग्लैंड को 2 विकेट से मिली हार पर कप्तान जोस बटलर ने बयान दिया. उन्होंने अपने किसी साथी पर हार का ठीकरा फोड़ने के बजाय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की.

तिलक वर्मा को दिया क्रेडिट

जोस बटलर ने भारत की इस जीत के पूरा क्रेडिट तिलक वर्मा को दिया. मेहमान कप्तान ने कहा, 'यह एक शानदार मैच था. उन्हें जीत दिलाने का पूरा क्रेडिट तिलक को जाता है. हमने बहुत से मौके बनाए, वास्तव में आक्रामक, सभी को एक्शन में देखना बहुत अच्छा था और उन्हें बहुत करीब से धकेल दिया. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे मैं वास्तव में खुश हूं. हमने कुछ विकेट खो दिए, लेकिन जिस आक्रामकता की हमें जरूरत थी, वह हमने खेल को संभाला और लगभग बचाव योग्य स्कोर तक पहुंचे.' 

टीम के प्रदर्शन की तारीफ में क्या कहा?

बटलर ने कहा, 'जिस तरह से हमने खेला, उससे मैं वास्तव में खुश हूं. बहुत सारी सकारात्मक बातें. डेब्यू पर जेमी स्मिथ ने जिस तरह से खेला, वह शानदार था. ब्रायडन कार्स और वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों ने बहुत से मौके बनाए, प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं. हम हमेशा सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम शैली से खुश हैं. वे हमेशा तीन स्पिनरों के साथ खेलने जा रहे हैं, वे कुछ विकेट लेने जा रहे हैं. मैं ज्यादा पसंद करूंगा कि अगर वे विकेट लेते हैं, तो हम भी उनसे कुछ रन लें.'

बटलर रहे टीम के टॉप स्कोरर

जोस बटलर इंग्लैंड के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 30 गेंदों में 45 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे. उनके अलावा ब्रायडन कार्स ने 17 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेली. बटलर पहले टी20 में भी इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, जिसमें उनकी टीम को 7 विकेट से शिकस्त मिली.

Trending news