MS Dhoni: 'Made for each other', वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिखे धोनी तो फैंस को याद आया 2011 का वो लम्हा
Advertisement
trendingNow12202859

MS Dhoni: 'Made for each other', वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिखे धोनी तो फैंस को याद आया 2011 का वो लम्हा

MI vs CSK: मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले मुंबई पहुंचे धोनी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आए. BCCI ने उनकी कुछ फोटोज शेयर की हैं.

MS Dhoni: 'Made for each other', वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिखे धोनी तो फैंस को याद आया 2011 का वो लम्हा

MS Dhoni With World Cup Trophy: महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट का वो नाम जिसने एक बार नहीं बल्कि तीन बार भारतवासियों और क्रिकेट फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन ICC ट्रॉफी जीतीं. पहले टी20 वर्ल्ड कप, इसके बाद ODI वर्ल्ड कप और फिर ICC चैंपियंस ट्रॉफी. धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान तो हैं ही, साथ-साथ ही उनका नाम दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में भी शुमार है. धोनी फिलहाल आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं. मुंबई के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले धोनी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आए. BCCI ने उनकी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को देखकर फैंस को 2011 वो लम्हा याद आ गया जब भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था.

मेड फॉर ईच अदर...

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने धोनी की वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ में कुछ फोटोज शेयर की हैं. BCCI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एमएस धोनी-वर्ल्ड कप ट्रॉफी, मेड फॉर ईच अदर.' धोनी इन फोटोज में वर्ल्ड कप ट्रॉफी को छूते नजर आ रहे हैं. उनकी इस फोटोज को देखकर फैंस को 2011 वर्ल्ड कप का विनिंग मोमेंट याद आ गया, जब धोनी ने छक्का लगाकर भारत को विजयी बनाया था.

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है जैसे कल ही हुआ है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'द ग्रेटेस्ट कैप्टेन ऑफ ऑल टाइम.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इसीलिए एमएस धोनी को सर्वकालिक महानतम कहा जाता है. वह शख्स जिसने अपनी कप्तानी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को सुनहरे दौर का एहसास कराया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस पल के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद थाला! ऐसा केवल आप ही कर सकते थे.'

धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप जिताया

भारत में हुए 2011 ODI वर्ल्ड कप देशवासियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं था. 28 साल बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. धोनी के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला था और दिग्गज रवि शास्त्री की वो कमेंट्री कौन ही भूल सकता है. यह वर्ल्ड कप जीतना कई मायनों में खास था. इसके बाद से भारत अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है.

Trending news