आईपीएल से पहले फिट हुआ विध्वंसक बल्लेबाज, 3 महीने बाद वापसी, इस टीम का बन गया कप्तान
Advertisement
trendingNow12618492

आईपीएल से पहले फिट हुआ विध्वंसक बल्लेबाज, 3 महीने बाद वापसी, इस टीम का बन गया कप्तान

Ranji Trophy 2024-25: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग चोट से उबरकर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सातवें राउंड में असम की टीम में शामिल किया गया है.

आईपीएल से पहले फिट हुआ विध्वंसक बल्लेबाज, 3 महीने बाद वापसी, इस टीम का बन गया कप्तान

Ranji Trophy 2024-25: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग चोट से उबरकर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सातवें राउंड में असम की टीम में शामिल किया गया है. वह 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच में असम की कप्तानी करेंगे. रियान पराग 3 महीने से ज्यादा समय के बाद मैदान पर लौटने वाले हैं.

बड़े मैचों से बाहर रहे रियान

पराग पिछली बार अक्टूबर 2024 में मैदान पर दिखे थे. तब वह भारत के लिए हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में खेले थे. इसके बाद से वह कंधे की चोट से जूझ रहे थे, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता थी. इस चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज और भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि, उनकी मैदान पर वापसी से उन्हें निकट भविष्य में भारत की जरूरत पड़ने पर मैच फिटनेस हासिल करने में मदद मिलेगी.

पिछले रणजी सीजन में मचाया था धमाल

जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से रियान पराग ने 10 टी20 मैच खेले हैं. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. चोट से पहले उनकी ऑलराउंड क्षमता ने भारत के लाइनअप को मजबूत किया था. पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में पराग ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने छह पारियों में 378 रन बनाए थे. इस दौरान उना औसत 75.60 का रहा था. वह सीजन के प्रमुख छक्का मारने वाले खिलाड़ी भी थे. रियान ने 20 छक्के उड़ाए थे.

ये भी पढ़ें: असंभव: किसी के बस में नहीं धोनी के इस महारिकॉर्ड को तोड़ना! तरसते रह गए विराट-सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज

असम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर

एलीट ग्रुप डी की तालिका में छह मैचों में कोई जीत नहीं (दो हार और चार ड्रॉ) के साथ सबसे नीचे रहने वाली असम को उम्मीद है कि पराग की वापसी से मजबूत फिनिश मिलेगी. हालांकि, असम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन सौराष्ट्र अभी भी नॉकआउट स्पॉट की दौड़ में है. यह मैच उसके लिए काफी महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: सपने जैसा रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए भारत के ये महान बल्लेबाज

असम टीम: रियान पराग (कप्तान), दिनेश दास (उपकप्तान), मुख्तार हुसैन, मृण्मय दत्ता, राहुल सिंह, दीपज्योति सैयद, परवेज मुसरफ, सुमित घाडीगांवकर (विकेटकीपर), ऋषभ दास, अनुराग तलुकदार (विकेटकीपर), अविनाव चौधरी, सिब्सनकर रॉय, आकाश सेनगुप्ता, प्रद्युमन सैयकिया, अमलानज्योति दास.

Trending news