Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये घातक गेंदबाज, टीम इंडिया को खलेगी कमी
Advertisement
trendingNow11228102

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये घातक गेंदबाज, टीम इंडिया को खलेगी कमी

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. इस सेलेक्शन के लिए टीम का एक तेज गेंदबाज उपलब्ध नहीं होगा. 

Photo (BCCI)

Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच के बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस  सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. टीम के सेलेक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम का एक घातक तेज गेंदबाज इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है. 

टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये गेंदबाज

टेस्ट मैच के लिए तो टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है, लेकिन इसके बाद खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है. इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) उपलब्ध नहीं होंगे. पीटीआई के अनुसार चाहर ने कहा कि उन्हें चोट से उभरने में अभी और समय लगेगा. वे काफी लंबे समय ये टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. 

हैमस्ट्रिंग की चोट से हैं परेशान

29 साल के दीपक (Deepak Chahar) को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. दीपक चाहर चोट की वजह से आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे. वे इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.

अपनी फिटनेस पर खुद दी अपडेट

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने रिहैब सेशन के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, 'मैं अपने रिहैब कार्यक्रम के अनुसार अभी एक बार में चार से पांच ओवर गेंदबाजी अभ्यास कर रहा हूं.  मेरी रिकवरी काफी अच्छी चल रही है और मुझे लगता है कि मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने में चार से पांच सप्ताह और लगेंगे.'

दीपक चाहर ने आगे कहा, 'जहां तक रिकवरी का सवाल है, यह एक कदम दर कदम प्रक्रिया है. मुझे नहीं लगता कि मैं इंग्लैंड टी20 के लिए फिट हो पाऊंगा. एक बार जब मैं मैच फिट हो जाता हूं, तो मुझे अपनी फिटनेस की जांच के लिए कुछ क्लब स्तर के मैच खेलने होंगे.'

Trending news