गजब: 'सुपरहिट' ड्रामा, थर्ड अंपायर ने दिया रन आउट, फिर भी मिला जीवनदान, मैदान पर हुई बल्लेबाज की वापसी
Advertisement
trendingNow12617802

गजब: 'सुपरहिट' ड्रामा, थर्ड अंपायर ने दिया रन आउट, फिर भी मिला जीवनदान, मैदान पर हुई बल्लेबाज की वापसी

Gulf Giants vs MI Emirates: क्रिकेट मैदान पर एक से बढ़कर एक अजीब वाकये को देखने को मिले हैं. कभी कोई कप्तान अंपायर को नसीहत देने के लिए मैदान के बीच में पहुंच जाता है तो कभी कोई कप्तान दूसरे टीम के खिलाड़ी को आउट होने के बावजूद खेलने का मौका दे देते है.

गजब: 'सुपरहिट' ड्रामा, थर्ड अंपायर ने दिया रन आउट, फिर भी मिला जीवनदान, मैदान पर हुई बल्लेबाज की वापसी

ILT20 Gulf Giants vs MI Emirates: क्रिकेट मैदान पर एक से बढ़कर एक अजीब वाकये को देखने को मिले हैं. कभी कोई कप्तान अंपायर को नसीहत देने के लिए मैदान के बीच में पहुंच जाता है तो कभी कोई कप्तान दूसरे टीम के खिलाड़ी को आउट होने के बावजूद खेलने का मौका दे देते है. कुछ ऐसा ही अबू धाबी में देखने को मिला. इंटरनेशनल लीग टी20 के 19वें मैच में शनिवार को शेख जायद स्टेडियम में एक अनोखा घटनाक्रम देखने को मिला. एमआई इमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने गल्फ जाएंट्स के टॉम करन के खिलाफ अपने अपील को वापस ले लिया.

क्या है पूरा वाकया?

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क एडायर ने अल्जारी जोसेफ की गेंद को लांग ऑफ की ओर मारा. कीरोन पोलार्ड ने गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर एंड पर खड़े पूरन के पास फेंका. गेंद विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले ही करन ने अपना क्रीज छोड़ दिया था. पूरन ने तुरंत अपील की और निर्णय थर्ड अंपायर लेस्ली रीफर को भेजा गया. रीफर ने फैसला सुनाया कि जब गेंद खेल में थी तब करन ने अपना क्रीज छोड़ दिया था, इसलिए वह आउट हैं.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का राइजिंग सुपर स्टार...चेन्नई में धोनी जैसी बैटिंग, फैन बन गया पूर्व ओपनर

पूरन ने वापस ली अपील

इसके बाद टॉम करन को पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि, गल्फ जाएंट्स के मुख्य कोच एंडी फ्लावर इस फैसले से नाराज दिखे. वह डगआउट से बाहर आए और करन को मैदान पर रहने के लिए कहा. निकोलस पूरन ने रन आउट की अपील को वापस ले लिया और अंततः ऑलराउंडर को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया. इस फैसले की डगआउट में पूरे जाएंट्स स्क्वॉड ने सराहना की.

 

 

ये भी पढ़ें: बाउंड्री पार बॉल जाने पर 6 नहीं...मिलेंगे 9 रन, 3 ओवर का पावरप्ले, इस अनोखे लीग में होगी चौके-छक्कों की बारिश

गल्फ जाएंट्स की दो विकेट से जीत

इस फैसले का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा. करन ने तीन और रन बनाए और अंत में पारी के अंतिम गेंद पर डैन मौस्ले द्वारा स्टंप आउट हो गए. उन्होंने आयन अफजल खान (11* रन) के साथ 16 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे दोनों ने जाएंट्स को जीत के करीब पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और मुहम्मद जुहैब ने एक रन चुराकर जाएंट्स को रोमांचक जीत दिलाई. इससे पहले एमआई ने अपनी निर्धारित 20 ओवरों में 151/6 रन बनाए थे. टॉम बैन्टन (39 गेंदों पर 56 रन) की अर्धशतकीय पारी और पोलार्ड (24 गेंदों पर 34 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से टीम ने यह स्कोर बनाया.

Trending news