Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने लिया बड़ा फैसला, वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया को कहेंगे अलविदा!
Advertisement
trendingNow11743688

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने लिया बड़ा फैसला, वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया को कहेंगे अलविदा!

Indian Cricket Team: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बड़ा फैसला लिया है. पुजारा वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया का साथ छोड़ देंगे.

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने लिया बड़ा फैसला, वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया को कहेंगे अलविदा!

Cheteshwar Pujara Team India: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद खिलाड़ी लगभग एक महीने के ब्रेक पर हैं. इस ब्रेक के बाद 12 जुलाई से भारत का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होगा. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इन दो टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दौरे के बीच ही दूसरी टीम की ओर से खेलने के लिए यूके की फ्लाइट पकड़ेंगे.

चेतेश्वर पुजारा ने लिया बड़ा फैसला

टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हैं. लेकिन वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पुजारा 14 और 27 रन ही बना पाए थे. ऐसे में उन्होंने अपना करियर बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. चेतेश्वर पुजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच के बाद काऊंटी क्रिकेट में दोबारा सक्रिय हो जाएंगे. पुजारा डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से पहले ही ससेक्‍स के लिए छह मैच खेल चुके हैं, जहां उन्‍होंने आठ पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

काउंटी सीजन में की थी धमाकेदार शुरुआत

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इस साल काउंटी सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी. अप्रैल में डरहम के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया था. इसके बाद उन्‍होंने ग्‍लॉस्‍टरशायर और वूस्‍टरशायर के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी. वह ससेक्‍स के लिए जो छह मैच खेले उसमें कप्‍तान भी रहे थे जहां उन्‍होंने 68.12 की औसत से 545 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रॉयल लंदन कप में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट में टीम की दीवार भी कहा जाता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 35 अर्धशतक और 19 शतक निकले हैं.

 

Trending news