India vs Australia: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हार मिली. टीम इंडिया महज 46 के स्कोर पर सिमट गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के चर्चे भी तूल पकड़ गए. सवाल उठा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का क्या होगा? लेकिन एक खिलाड़ी है जो बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए तैयार हो रहा है.
Trending Photos
India vs Australia: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हार मिली. टीम इंडिया महज 46 के स्कोर पर सिमट गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के चर्चे भी तूल पकड़ गए. सवाल उठा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का क्या होगा? लेकिन एक खिलाड़ी है जो बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए तैयार हो रहा है. यूं तो सालभर से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन BCCI ने गलती की तो जीतना दूभर नजर आएगा.
रणजी में मचाई खलबली
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े 'दुश्मन' चेतेश्वर पुजारा की. उन्होंने कंगारू टीम को कई गहरे जख्म दिए फिर बात चाहे घरेलू पिचों की हो या फिर ऑस्ट्रेलिया की. लेकिन पिछले 1 साल से ज्यादा समय से BCCI उन्हें इग्नोर करता नजर आ रहा है. पिछले साल से ही पुजारा की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है. लेकिन इस बार उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खलबली मचा दी है. इस बार बीसीसीआई गलती करता है तो टीम इंडिया को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
पुजारा ने ठोकी डबल सेंचुरी
रणजी में पुजारा ने सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए दमदार डबल सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 234 रन बनाए और एक बार फिर दावेदारी पेश कर दी है. वहीं, बात करें टीम इंडिया की तो गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. युवा प्लेयर्स को खूब मौके मिल रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पुजारा अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें.. IND vs NZ: केएल राहुल की ढाल बने गौतम गंभीर? सहायक कोच का बड़ा खुलासा, सुलझा दिया प्लेइंग-XI का गणित
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से बढ़ी मुश्किलें
रोहित एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज की उम्मीद कर रही थी. लेकिन पहले ही मैच में कीवी टीम ने भारत को हराकर इतिहास रच डाला. अब दूसरा मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हार का गहरा असर पड़ा है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब होती है या नहीं.