'टेक्निक में प्रॉब्लम थी, अब रिसेट बटन दबा लें..' रोहित-कोहली के लिए कमबैक का फॉर्मूला, दिग्गज ने दी ये सलाह
Advertisement
trendingNow12515001

'टेक्निक में प्रॉब्लम थी, अब रिसेट बटन दबा लें..' रोहित-कोहली के लिए कमबैक का फॉर्मूला, दिग्गज ने दी ये सलाह

Border Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली, दो ऐसे खिलाड़ी जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार से ज्यादा इन दोनों की फॉर्म के चर्चे हैं. फ्लॉप होने के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली ने दोनों को बड़ी नसीहत दे दी है. 

 

Rohit Sharma and Virat kohli

Border Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली, दो ऐसे खिलाड़ी जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार से ज्यादा इन दोनों की फॉर्म के चर्चे हैं. फ्लॉप होने के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली ने दोनों को बड़ी नसीहत दे दी है. उन्होंने रोहित-कोहली को डिफेंड करते हुए उन्हें कमबैक का फॉर्मूला दिया है. 

क्या बोले ब्रेट ली? 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की. साथ ही उन्होंने दोनों की कुछ टेक्नीक को भी एक्सप्लेन किया. ब्रेट ली ने रोहित-कोहली को क्रिकेट से दूर रहने की भी सलाह दी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जब आप लगातार कुछ खराब रन बनाते हैं तो दबाव बढ़ जाता है. इसलिए, मुझे लगता है कि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को फिर से ड्रॉइंग बोर्ड पर जाना होगा.'

उन्हें रिसेट बटन दबाना होगा- ब्रेट ली

ब्रेट ली ने आगे कहा, 'वे चैंपियन हैं क्योंकि वे किसी और की तुलना में बुनियादी बातों को बेहतर तरीके से करते हैं. फिर, बस रीसेट बटन दबा दें. उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना चाहिए और तरोताजा होना चाहिए. जितना हो सके क्रिकेट से दूर रहें और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए. क्योंकि मैं आपको वादा कर सकता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नई गेंद से रोहित शर्मा पर आक्रमण करेंगे.'

ये भी पढ़ें.. CT 2025: पाकिस्तान फैंस के लिए खुशखबरी, चैंपियंस ट्रॉफी कंट्रोवर्सी के बीच PCB का बड़ा फैसला

रोहित की कर दी तारीफ

ब्रेट ली ने रोहित की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'यह बताना मुश्किल है कि रोहित और कोहली क्यों विफल रहे. अगर आप रोहित शर्मा के आउट होने के तरीके को देखें तो पाएंगे कि तेज गेंदबाजों की वजह से ऐसा हुआ है. इसलिए, मैं यह नहीं कह सकता कि इसमें कोई तकनीकी खामी है, क्योंकि मैंने उन्हें पिछले एक दशक से खेलते देखा है. मैं अब भी मानता हूं कि वह विश्व क्रिकेट में पुल शॉट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है लेकिन शायद वह थोड़ा ज़्यादा आक्रामक है.'

Trending news