बांग्लादेश पहली बार बना U-19 एशिया कप चैंपियन, फाइनल में यूएई को 195 रन से रौंदा
Advertisement
trendingNow12015299

बांग्लादेश पहली बार बना U-19 एशिया कप चैंपियन, फाइनल में यूएई को 195 रन से रौंदा

U-19 Asia Cup: बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में यूएई (BAN vs UAE) को 195 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती. रविवार को दुबई में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाने के बाद यूएई को 24.5 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट कर दिया.

बांग्लादेश बना U-19 एशिया कप चैंपियन

Bangladesh vs UAE, U-19 Asia Cup Final: बांग्लादेशी टीम ने अंडर-19 एशिया कप की चमचमाती ट्रॉफी पहली बार अपने नाम की. रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने यूएई (BAN vs UAE) को 195 रनों के बड़े अंतर से मात दी और खिताब जीता. बांग्लादेश के ओपनर आशिकुर रहमान शिबली (Ashiqur Rahman Shibli) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रहमान को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. 

बांग्लादेश की 195 रनों से जीत

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराने वाले यूएई ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. महफूजुर रहमान की कप्तानी वाली टीम बांग्लादेश ने इस मौके का फायदा उठाया और 50 ओवर में 282 रन बना डाले. इसके बाद यूएई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 5 विकेट महज 45 रन तक गंवा बैठी. उसके विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ऑलआउट हो गई. मारुफ म्रिधा और रुहानत बोरसन को 3-3 विकेट मिले जबकि मोहम्मद इकबाल और परवेज रहमान ने 2-2 विकेट लिए.

आशिकुर रहमान का जलवा

बांग्लादेश के विकेटकीपर आशिकुर रहमान शिबली ने ना सिर्फ फाइनल में बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से गदर काटा. उन्होंने फाइनल मैच में 129 रनों की पारी खेली. उन्होंने 149 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. आशिकुर और चौधरी रिजवान (60) ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े. फिर आरिफुल इस्लाम (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. रिजवान ने 71 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. आरिफुल ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके जमाए. यूएई के लिए आयमन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. 

बन गए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

आशिकुर ने टूर्नामेंट की 4 पारियों में कुल 249 रन जोड़े. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. उनके बाद पाकिस्तान के अजान अवैस का नाम है, जिन्होंने टूर्नामेंट के 4 मैचों में 222 रन बनाए. भारत के राज लिम्बानी ने 4 मैचों में 12 विके लिए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ी बने.

Trending news