Axar Patel Statement: 'इस पर तो किसी का वश नहीं है', वर्ल्ड कप नहीं खेल पाने पर छलका अक्षर पटेल का दर्द
Advertisement

Axar Patel Statement: 'इस पर तो किसी का वश नहीं है', वर्ल्ड कप नहीं खेल पाने पर छलका अक्षर पटेल का दर्द

Axar Patel Statement: भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने स्वीकार किया कि चोटिल होने के कारण वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने से वह निराश थे और इससे उबरने में उन्हें एक सप्ताह का समय लगा. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन एशिया कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. 

Axar Patel Statement: 'इस पर तो किसी का वश नहीं है', वर्ल्ड कप नहीं खेल पाने पर छलका अक्षर पटेल का दर्द

Axar Patel Statement: भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने स्वीकार किया कि चोटिल होने के कारण वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने से वह निराश थे और इससे उबरने में उन्हें एक सप्ताह का समय लगा. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन एशिया कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया था. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच के बाद कहा, ‘निश्चित तौर पर इससे किसी को भी निराशा होती. वर्ल्ड कप भारत में हो रहा था, लेकिन मैं चोटिल हो गया. शुरुआत के कुछ दिनों तक में इसके बारे में सोच रहा था कि चोट के कारण मैं नहीं खेल पा रहा हूं.’

वर्ल्ड कप नहीं खेल पाने पर छलका अक्षर पटेल का दर्द

अक्षर पटेल ने कहा,‘लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, इसलिए 5-10 दिन बाद मैंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया, लेकिन जब आप चोट के कारण बाहर हो जाते हैं और उन 5-10 दिन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं तो आपको बुरा लगता है. इसके बाद मैंने अपनी पुरानी दिनचर्या शुरू कर दी थी.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले अक्षर ने कहा,‘मैं निराश था लेकिन ऐसा चोट के कारण हुआ था. इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. यह खेल का हिस्सा है.’

अक्षर पटेल ने अपने इस बयान से मचा दी सनसनी 

अक्षर पटेल ने कहा,‘यदि आप चोटिल होने के कारण कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहकर वापसी करते हैं तो आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हो. इसके साथ ही आपको अपने शरीर का भी ध्यान रखना होता है, इसलिए मैं एक समय में एक मैच पर ही ध्यान देता हूं.’ वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने के बाद अक्षर अब अगले साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि उसके लिए तैयारी शुरू हो गई है.

टी20 वर्ल्ड कप जून में

अक्षर ने कहा,‘टी20 वर्ल्ड कप से पहले मुझे नहीं लगता कि भारत को बहुत अधिक टी20 मैच खेलने हैं, इसलिए हमें अभी से योजना बनानी होगी क्योंकि वर्ल्ड कप जून में है और इस बीच आईपीएल भी होना है. इसलिए उसकी तैयारी चल रही है. सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका समझा दी गई है कि उन्हें किस स्थान पर खेलना है और एक बार जब राहुल (द्रविड़) सर वापस आ जाएंगे तो इस पर विस्तार से चर्चा होगी, लेकिन हम जानते हैं कि हमें इस सीरीज में क्या करना है, इसलिए इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है.’

'खुशी है कि मैंने विकेट लिए'

अक्षर पटेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को लिया गया है. इस मैच में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले अक्षर से पूछा गया कि क्या वह खुद को साबित करना चाहते थे, उन्होंने कहा,‘नहीं ऐसा नहीं था. अगर मैं रन लुटाता तो आप कहते कि मैं परेशान था. मैं सहज था. मेरे दिमाग में ऐसी कोई बात नहीं थी कि मुझे खुद को साबित करना है. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और यह मेरा फैसला नहीं है. मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा था और मुझे खुशी है कि आज मैंने विकेट लिए.’ (PTI से इनपुट)

Trending news