Cricket World Cup: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर उसे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.3 ओवर में 286 रन पर सिमटी. इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लिए. इसके बाद इंग्लिश टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
Trending Photos
Australia vs England, Cricket World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर उसे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.3 ओवर में 286 रन पर सिमटी. इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लिए. इसके बाद इंग्लिश टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में 7 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. इंग्लैंड को इतने ही मैचों में केवल एक जीत नसीब हुई है और 6 हारे.
बेन स्टोक्स रहे टॉप स्कोरर
चौथे नंबर पर उतरे स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. उन्होंने 90 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े. डेविड मलान 64 गेंदों पर 4 चौक और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए. मोईन अली ने 42 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले.
पहली गेंद पर आउट हुए बेयरस्टो
इंग्लैंड को पहला झटका पारी की शुरुआती गेंद पर लगा, जब जॉनी बेयरस्टो (0) को मिचेल स्टार्क ने जोश इंग्लिस के हाथों कैच करा दिया.
286 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया की पारी इस मैच में 49.3 ओवर में 286 रन पर सिमटी. मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 71 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 83 गेंदों पर 7 चौके जड़े. कैमरन ग्रीन ने 47 जबकि स्टीव स्मिथ ने 44 रन बनाए. मार्कस स्टॉयनिस ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 35 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पेसर क्रिस वोक्स ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए. मार्क वुड और आदिल राशिद को 2-2 विकेट मिले.
फिफ्टी से चूके ग्रीन
कैमरून ग्रीन अर्धशतक से 3 रन से चूक गए. उन्होंने 52 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाए. ग्रीन को डेविड विली ने बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका 223 के स्कोर पर गिरा. मार्कस स्टॉयनिस ने भी 32 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े.
लाबुशेन 71 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट 178 रन के टीम स्कोर पर गिरा. मार्नस लाबुशेन 71 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 83 गेंदों पर 7 चौके जड़े.
117 रन तक गिरे 4 विकेट
2 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने संभाला. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 75 रन की पार्टनरशिप की. फिर आदिल राशिद ने कमाल दिखाया. उन्होंने स्मिथ (44) को पारी के 22वें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली के हाथों कैच कराया. स्मिथ ने 52 गेंदों पर 3 चौके जड़े. फिर अपने अगले (पारी के 24वें) ओवर में उन्होंने विकेटकीपर जोश इंग्लिस (3) को पवेलियन की राह दिखा दी, जिससे टीम का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन हो गया.
38 रन तक गंवाए 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने 38 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए. ट्रेविस हेड (11) और डेविड वॉर्नर (15) जल्दी पवेलियन लौट गए. दोनों को क्रिस वोक्स ने पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया के 100 रन 19.3 ओवर में पूरे हुए.