AUS vs SA: बीच मैदान कप्तान ने कर दिया अपने ही खिलाड़ी के साथ धोखा! सचिन भी हुए थे ऐसी घटना का शिकार
Advertisement
trendingNow11518293

AUS vs SA: बीच मैदान कप्तान ने कर दिया अपने ही खिलाड़ी के साथ धोखा! सचिन भी हुए थे ऐसी घटना का शिकार

AUS vs SA 3rd Test: सिडनी में क्रिकेट मैदान पर एक ऐसी घटना हुई, जिससे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ा किस्सा याद आ गया. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी बेहद मायूसी के साथ नाबाद पवेलियन लौटा.

Sachin Tendulkar (Twitter)

Australia vs South Africa 3rd Test, Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिससे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की याद आ गई. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे पैट कमिंस ने अपने ही साथी खिलाड़ी को दोहरा शतक पूरा नहीं करने दिया. वह डबल सेंचुरी पूरी करने से महज 5 रन दूर थे लेकिन कमिंस ने पारी घोषित कर दी. इससे 18 साल पुराना किस्सा याद आ गया.  

ख्वाजा 195 पर थे और पारी घोषित 

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की. वह दोहरा शतक बनाने के बेहद करीब पहुंच गए लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया. ख्वाजा 195 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने इस दौरैन 368 गेंदों का सामना किया और 19 चौके, 1 छक्का जड़ा. वहीं, स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ा. स्मिथ ने 192 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 475 रन बनाकर घोषित की. 

2004 का किस्सा आया याद

उस्मान ख्वाजा के इस किस्से से लोगों को साल 2004 याद आ गया. तब ऐसी ही घटना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ हुई थी. मार्च 2004 में मुल्तान में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला गया. सचिन तेंदुलकर 194 रन बनाकर नाबाद थे, तभी टीम के तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया. उस वक्त सचिन महज छह रन से अपना दोहरा शतक चूक गए थे. सिडनी के मैदान पर जब ख्वाजा पारी घोषित करने के बाद पवेलियन लौट रहे थे, तो फैंस को वही किस्सा याद आया.

बारिश ने डाली बाधा

सिडनी टेस्ट को बारिश ने काफी प्रभावित किया. वर्षा और खराब रोशनी के चलते मुकाबले के शुरुआती दो दिन मैच देरी से शुरू हुआ. तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 475 रन बना लिए थे. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए. कप्तान कमिंस ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले. अभी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया से 326 रन पीछे है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news