बाबर-हेड को मात देकर 25 साल के भारतीय ने जीता ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, करियर में लगे चार चांद
Advertisement
trendingNow12616692

बाबर-हेड को मात देकर 25 साल के भारतीय ने जीता ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, करियर में लगे चार चांद

भारत के लिए 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले एक खूंखार गेंदबाज को आईसीसी ने साल का पुरुष टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है. इस गेंदबाज ने बाबर आजम और ट्रेविस हेड को हराकर यह खिताब जीता, जिससे उनके करियर में चार चांद लगे.

बाबर-हेड को मात देकर 25 साल के भारतीय ने जीता ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, करियर में लगे चार चांद

ICC T20I Cricketer Of The Year 2024: पिछले साल भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 'आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024' चुना गया. 25 साल के अर्शदीप ने 2024 में 18 मैचों में 36 विकेट लिए. उन्होंने बाबर आजम, ट्रेविस हेड और सिकंदर रजा को पीछे छोड़ते हुए ICC से यह इनाम हासिल किया, जो यह अवॉर्ड जीतने की रेस में थे.

अर्शदीप सिंह के लिए यह अवॉर्ड जीतने करियर में चार चांद लगने जैसा ही है, क्योंकि हर कोई अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान इसे हासिल नहीं कर पाता. इससे पहले अर्शदीप को रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल टीम में भी शामिल किया गया था. 

टी20 वर्ल्ड कप जिताने में निभाया बड़ा रोल

अर्शदीप सिंह ने जून में कैरिबियन और यूएसए में हुए ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ भारत के लिए एक बड़ी ICC ट्रॉफी जीतने का इंतजार खत्म किया. उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में कमाल का प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 2022 में भारत के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू किया और तब से अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 2024 में अर्शदीप ने खुद को T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज के रूप में सेट किया. उनकी नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता ने सबको प्रभावित किया है.

शानदार फॉर्म में हैं अर्शदीप

अर्शदीप सिंह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. उन्होंने कोलकाता में हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया. वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछा छोड़ा, जिनके नाम 96 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं. अर्शदीप इस फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं. वह अब तक 97 विकेट टी20 इंटरनेशनल में हासिल कर चुके हैं.

Trending news