Adam Gilchrist vs MS Dhoni: गिलक्रिस्ट या धोनी...वनडे में कौन महान? रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow12616531

Adam Gilchrist vs MS Dhoni: गिलक्रिस्ट या धोनी...वनडे में कौन महान? रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान

Adam Gilchrist vs MS Dhoni Record: क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आए हैं. कुछ खिलाड़ियों ने अपने खेल से क्रिकेट को अलग मुकाम पर पहुंचाया. उनमें सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं. इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने विकेटकीपिंग में अपना नाम बनाया है. 

Adam Gilchrist vs MS Dhoni: गिलक्रिस्ट या धोनी...वनडे में कौन महान? रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान

Adam Gilchrist vs MS Dhoni Record: क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आए हैं. कुछ खिलाड़ियों ने अपने खेल से क्रिकेट को अलग मुकाम पर पहुंचाया. उनमें सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं. इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने विकेटकीपिंग में अपना नाम बनाया है. हम ऐसे दो दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के रिकॉर्ड के बारे में यहां बता रहे हैं जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टॉप पर रहे हैं. हम एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को यहां बता रहे हैं.

धोनी ने करियर में खेले गिलक्रिस्ट से ज्यादा मैच

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट क्रिकेट जगत में धोनी से सीनियर हैं. उन्होंने अपने दम पर कंगारू टीम को कई अहम जीत दिलाई है. वनडे क्रिकेट में तो दोनों का बोलबाला रहा है. गिलक्रिस्ट ने 287 वनडे मैच खेलकर संन्यास ले लिया. वहीं, धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे मैच खेले हैं. दोनों ने क्रिकेट जगत में काफी समय तक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. धोनी ने वनडे करियर में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए. इस दौरान 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए.

287 वनडे में धोनी बनाम गिलक्रिस्ट

अगर गिलक्रिस्ट के 287 वनडे मैचों तक ही दोनों के रिकॉर्ड की तुलना करें तो फैंस उनके आंकड़ों से हैरान हो जाएंगे. धोनी ने अपने करियर में अधिकांश समय निचले क्रम में बल्लेबाजी की. करियर के शुरुआत में वह टॉप आर्डर के बल्लेबाज थे, लेकिन धीरे-धीरे वह निचले क्रम में खेलने लगे. वहीं, गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में अधिकांश मैचों में ओपनिंग की है.

ये भी पढ़ें: ICC ने भी माना रोहित शर्मा हैं T20I के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, 2024 की बेस्ट टीम में भारतीयों का दबदबा

रन, औसत और स्ट्राइक रेट में कौन आगे?

धोनी ने 287 वनडे मैचों तक 9275 रन बनाए थे. वहीं, गिलक्रिस्ट ने इतने मैचों में 9619 रन बनाकर अपने करियर का समापन किया था. उन्होंने अपने वनडे करियर में 472 शिकार किए हैं. इनमें कैच और स्टंपिंग शामिल हैं. वहीं. इतने मैचों तक धोनी के खाते में 364 शिकार थे. गिलक्रिस्ट का औसत 35.89 तो धोनी का 50.96 था. स्ट्राइक रेट की बात करें तो गिलक्रिस्ट इस मामले में आगे थे. उन्होंने 96.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. वहीं, इतने मैचों तक धोनी का स्ट्राइक रेट 88.98 था.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से OUT.... टैलेंटेड खिलाड़ी की अनदेखी पर भड़के हरभजन, सेलेक्टर्स को जमकर लताड़ा

किसके नाम हाइएस्ट स्कोर

287 वनडे मैचों तक हाइएस्ट स्कोर की अगर तुलना करें तो इसमें धोनी आगे रहे. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 183 रन था. यह उनके करियर का भी उच्चतम स्कोर था. वहीं, गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 172 रनों की सबसे बेस्ट पारी खेली थी. शतक के मामले में गिलक्रिस्ट तो अर्धशतक में धोनी आगे रहे. गिलक्रिस्ट ने 16 और पूर्व भारतीय कप्तान ने 10 शतक लगाए थे. वहीं, पूर्व कंगारू विकेटकीपर ने 55 अर्धशतक तो धोनी ने 61 अर्धशतक जड़े थे.

Trending news