कब और कहां से आया सबसे पहला डायनासोर? वैज्ञानिकों ने खोज लिया इस सवाल का जवाब!
Advertisement
trendingNow12615045

कब और कहां से आया सबसे पहला डायनासोर? वैज्ञानिकों ने खोज लिया इस सवाल का जवाब!

Dinosaur News: सबसे पहला डायनासोर कहां से जन्मा? ये सवाल हर किसी के मन में आज तक बना हुआ है, लेकिन इसका जवाब नहीं मिल पा रहा है. इस खबर में जानें इस सवाल का जवाब. 

कब और कहां से आया सबसे पहला डायनासोर? वैज्ञानिकों ने खोज लिया इस सवाल का जवाब!

Dinosaur News: क्या आपको पता है कि सबसे पहला डायनासोर कहां से जन्मा? अगर नहीं, तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कि डायनासोर सबसे पहले कहां से आया. वैज्ञानिकों ने इसको लेकर खोज की है. हालांकि, ये सिर्फ खोज पर आधारित बाते हैं. इसे सच नहीं कहा गया है.  बता दें, लंबे समय से डायनासोर पृथ्वी पर रहे हैं. जिनमें अर्जेंटीनोसॉरस जैसे पौधे खाने वाले खतरनाक और विशालकाय जीव, फ्रेडी क्रुगर जैसे पंजों वाले थेरिज़िनोसॉरस और टायरानोसॉरस जैसे मांस खाने वाले भयनाक जीव शामिल हैं. हालांकि, डायनासोर कब और कहां से आए ये सवाल अभी तक एक पहेली बना हुआ है.

वहीं, वैज्ञानिकों ने डायनासोर के जन्मस्थान को लेकर एक अनोखी जगह के बारे में बताया है, जो वर्तमान में सबसे पुराने डायनासोर फॉसिल की जगह है. जानकारी के अनुसार, यह एरिया सहारा रेगिस्तान और अमेजन रेनफॉरेस्ट तक फैला हुआ है जो अब प्लेट टेक्टोनिक्स भू-वैज्ञानिक प्रोसेस के कारण महासागर से हजारों किलोमीटर दूर हो गया है.

इस विषय पर यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में जीवाश्म विज्ञान के डॉक्टरेट और बायोलॉजी पत्रिका में गुरुवार को पब्लिश अध्ययन के ऑथर जोएल हीथ ने कहा कि जब पहली बार डायनासोर जीवाश्म रिकार्ड में दिखाई दिए तो पृथ्वी के सभी महाद्वीप सुपरकॉन्टिनेंट पैंजिया का हिस्सा थे. वहीं, डायनासोर इस हिस्से के दक्षिणी भाग में दिखाई दिए, जिसे गोंडवाना नाम से जाना जाता है.

उन्होंने आगे बताया कि डायनासोर फॉसिल करीब 230 मिलियन साल पहले अस्तित्व में आए, जिनमें अर्जेंटीना से ईराप्टर और हेरेरासॉरस, दक्षिणी ब्राजील से सैटर्नलिया और जिम्बाब्वे से एमबीरेसॉरस शामिल हैं. हीथ के मुताबिक, डायनासोर गर्म और सूखे जगह पर ज्यादा देखे गए. जैसे रेगिस्तान और जंगल. ऐसे में घने जंगलों और विशाल रेगिस्तानों में तरह-तरह की चुनौतियों के बीच वैज्ञानिकों को इसको लेकर खोज करना काफी मुश्किल है. उन्होंने बताया कि करीब 240- 250 मिलियन साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट के बाद पृथ्वी पर काफी ज्यादा संख्या में डायनासोर विकसित हुए थे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि डायनासोर अपनी शरीर के बनावट के कारण बाकी जानवरों से काफी ज्यादा अलग होते हैं. वे सीधे खड़े रहते हैं. उनके पैर शरीर के नीचे सीधे रहते हैं. जिससे वो जल्दी चल और दौड़ लेते हैं. इसके साथ ही उनके उठे हुए हिप भी उन्हें बाकी रेपटाइल्स से अलग बनाते हैं. उनके दांत भी ऐसे होते हैं, जो कुछ ही चीज को अच्छे से निगल पाते हैं.

आखिर में उन्होंने कहा कि हमें अभी तक ऐसे फॉसिल नहीं मिले हैं, जो बता सके ये डायनासोर कैसे आए जो अभी तक इतिहास के पन्नों में एक सवाल बनकर खड़े हैं. हीथ ने ये भी बताया कि डायनासोर अपनी फुर्ती और हर मौसम के अनुकल रहने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, लाखों साल पहले वो गायब हो गए.

Trending news