Video: कैमरे में कैद हुआ रहस्यमयी 'उड़ता हुआ सिलेंडर', 14 सेकंड का वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
Advertisement
trendingNow12223317

Video: कैमरे में कैद हुआ रहस्यमयी 'उड़ता हुआ सिलेंडर', 14 सेकंड का वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

UFO Spotted In New York City? अमेरिका में इन दिनों एक वीडियो खूब हो रहा है, जिसमें 'उड़ते हुए सिलेंडर' को विमान से कैद किया गया है. विमान में बैठे लोगों ने जो आसमान में देखा उसपर विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे.

Video: कैमरे में कैद हुआ रहस्यमयी 'उड़ता हुआ सिलेंडर', 14 सेकंड का वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

UFO: जब भी एलियंस का जिक्र होता है. तो अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट यानी यूएफओ (UFO) की खूब चर्चा होने लगती है. इन दिनों न्यूयॉर्क शहर के आसमान में उड़ती हुई एक रहस्यमयी वस्तु सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (UFO) के एक और दृश्य के रूप में देखा जा रहा है.

महिला का दावा
एक महिला ने दावा किया कि उसने पिछले महीने न्यूयॉर्क शहर के लागार्डिया हवाई अड्डे के ऊपर अपने हवाई जहाज की खिड़की से एक रहस्यमय "उड़ता सिलेंडर", संभवतः एक यूएफओ देखा था. मिशेल रेयेस, जो 25 मार्च को एक वाणिज्यिक एयरलाइन की उड़ान में सवार थीं, उसी दौरान उन्हें आसमान में कुछ रहस्यमय वस्तु आसमान में दिखी. जिसका वीडियो उन्होंने तुरंत कैद कर लिया. यह वीडियो विमान की खिड़की से कैप्चर किया गया था.

विमान में यात्री घबराए
रेयेस ने बताया कि उड़ान में एक अन्य व्यक्ति ने भी यह वस्तु देखी और वह स्तब्ध रह गया. उन्होंने आगे बताया कि, "यह थोड़ा परेशान करने वाला है कि जो मैंने देखा, उसे किसी और ने देखा. रेयेस पहले तो मिशेल को लगा क‍ि शायद यह सिलेंडर होगा. लेकिन जब उन्‍होंने सोचा क‍ि स‍िलेंडर इतना ऊंचा कैसे उड़ सकता है, तो वे और भी डर गईं. सिलेंडर का साइज भी सामान्‍य सिलेंडर से कई गुना ज्‍यादा था.

आप भी देखें वीडियो:-

तुरंत किया ईमेल 
मिशेल ने यूएस टीवी ब्रॉडकास्टर न्यूज़नेशन को बताया कि जब मुझे महसूस हुआ कि मेरे वीडियो में ऐसा कुछ है, जो पहले कभी नहीं देखा गया, तो मुझसे रहा नहीं गया. मैं बुरी तरह घबरा गई थी. मुझे लग रहा था क‍ि कहीं यह शहर पर हमले की साज‍िश तो नहीं. मैंने तुरंत एक अधिकारी को मेल लिखा लेकिन दुर्भाग्‍य से एडमिनिस्ट्रेशन ने मेरे ईमेल पर कोई भी जवाब नहीं दिया. 

एक्‍सपर्ट का दावा
जब इस फुटेज को ओहियो में म्यूचुअल यूएफओ नेटवर्क के राज्य निदेशक थॉमस वर्टमैन ने देखा तो उस पर गहन रिसर्च किया. फुटेज की समीक्षा करते हुए,  वर्टमैन ने इस बात से इनकार किया कि वस्तु एक हेलीकॉप्टर, ड्रोन या सैन्य-संचालित विमान थी.

विमान और ड्रोन नहीं कुछ और था यह सिलेंडर
उनका कहना था कि कि "वस्तु की ऊंचाई, आकार और उसका स्‍थान बताता है कि वह किसी भी तरह का कोई हेलीकॉप्टर, ड्रोन या सैन्य संचालित विमान नहीं हो सकता है. अगर यह सब वस्तु होता तो विमान के इतने करीब नहीं होता. इसके अलावा उनका कहना था कि "ड्रोन को कम से कम कानूनी तौर पर इतनी ऊंचाई पर उड़ना नहीं चाहिए," "अगर यह सैन्य रक्षा या कानून प्रवर्तन से संबंधित कुछ होता, तो आप आमतौर पर इसे एक प्रमुख उड़ान लेन के इतने करीब नहीं देखते."

2500 फीट ऊंचे उड़ रहा था यह सिलेंडर
यूएफओ विशेषज्ञ ने उल्लेख किया कि यह "संभावित खतरा" पैदा कर सकता है.  वर्टमैन ने आगे अपने विश्लेषण में बताया कि यह "ऐसा नहीं लगता कि यह कोई वाणिज्यिक विमान है क्योंकि मुझे इसमें पंख या पूंछ जैसी विशेषताएं नहीं दिख रही हैं."

वर्टमैन ने कहा कि आसमान में उड़ रही काली वस्तु लगभग 2,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी, उसी समय विमान भी लैंडिग के लिए तैयार हो रहा था. उन्होंने बताया कि  रेयेस जिस विमान में सवार थीं, वह लागार्डिया हवाई अड्डे से लगभग 15 मिनट की दूरी पर था और जब वीडियो शूट किया गया तो संभवतः 230 मील प्रति घंटे की गति से यात्रा कर रहा था. यानी यह वस्तु भी इतने ही रफ्तार के साथ उड़ रहा था. 

क्या होता है यूएफओ?
अब ये भी जान लीजिए कि आखिर ये यूएफओ होता क्या है और इसे एलियंस के साथ जोड़कर क्यों देखा जाता है. यूएफओ का मतलब होता है अनआइडेंटिफाइड ऑब्जेक्ट, यानी ऐसी चीज जिसकी पहचान नहीं की जा सकती है. आमतौर पर अमेरिका जैसे देशों में ये कॉन्सेप्ट खूब चर्चा में रहते हैं. कई ऐसी थ्योरी हैं, जिनमें ये कहा जाता है कि दूसरे ग्रहों से आने वाले लोग इन यूएफओ में एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं. हालांकि ये थ्योरी अब तक सही साबित नहीं हो पाई है और न ही इसके पुख्ता सबूत मिले हैं.

Trending news