Virat Kohli big Records T20 World Cup: विराट कोहली, 18 नंबर की जर्सी पहने वो खिलाड़ी जिसने कई बार बड़े टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया की नैय्या पार लगाई है. मेलबर्न में 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कोहली की विराट जीत हर किसी के दिल में बसी होगी. विराट के मैदान में आते ही रिकॉर्ड्स उनके पैर चूमते नजर आते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बने बड़े रिकॉर्ड्स भी विराट के नाम हैं, जिनसे कोसों दूर क्रिकेट जगत के दिग्गज हैं. 2 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले हम आपको विराट के ऐसे ही महारिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जिनका पीछा करने में बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीने छूट जाएंगे.
विराट कोहली नाम की सनसनी के नाम सबसे पहला रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों का है. रन मशीन ने महज 27 मैच की 25 पारियों में इस टूर्नामेंट में कुल 1141 रन ठोके हैं. क्रिकेट जगत के बड़े नाम 30 से ज्यादा मैच खेलने के बाद भी इस आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुई. विराट ने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने 31 मुकाबलों में 1016 रन बनाए थे.
एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट के सबसे करीब हैं. लेकिन रोहित टी20 वर्ल्ड कप में 39 मैच खेल चुके हैं. हिटमैन ने मेगा टूर्नामेंट में 31 पारियों में 963 रन बनाए हैं. दोनों ही दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. अब देखना होगा, विराट कोहली अपने इस महारिकॉर्ड को इस बार कितना और मजबूत करते हैं.
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी टॉप पर जमे हुए हैं. उन्होंने यह कारनामा 2013-14 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश में किया था. इस दौरान कोहली ने महज 6 मैच में 319 रन ठोक दिए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. कोहली का बेस्ट स्कोर 77 का रहा था. दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने 2009 में 7 मैच खेलने के बाद 317 रन बनाए थे. एक्टिव प्लेयर्स में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 2021-22 में 6 मैच में 4 अर्धशतकों की मदद से 303 रन बनाए थे.
इन रिकॉर्ड्स के अलावा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने के मामले में विराट कोहली ने पहले नंबर पर कब्जा जमा रखा है. उन्होंने अभी तक 27 मैच की 25 पारियों में ही 14 फिफ्टी ठोक डाली हैं. दूसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने 9 अर्धशतक ठोकने के लिए 33 मैच लिए हैं.
सबसे ज्यादा अर्धशतकों के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम टॉप-3 में है. उन्होंने 39 मैच की 36 पारियों में 9 फिफ्टी लगाई हैं. अब देखना होगा कि रोहित और विराट टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने इन आंकड़ों में कितना इजाफा करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़