Sunita Williams: इंटरनेशल स्पेस स्टेशन में मौजूद सुनीता विलियम्स ने हाल ही में एक स्कूल के छात्रों के साथ वर्चुअली बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्पेस में रहकर सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया. साथ ही यह भी दिखाया कि वहां पर पानी किस तरह पीते हैं.
Trending Photos
Sunita Williams: अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री किस तरह अपना जीवन गुजारते हैं इसको लेकर लोगों के ज़हन में कई सवाल जन्म लेते हैं. हालांकि कई बार स्पेस एजेंसियों की तरफ से अंतरिक्ष में रोजमर्रा के जीवन से जुड़े वीडियो शेयर किए गए हैं. हाल ही में नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने एक स्कूल के छात्रों के साथ वर्चुअल सेशन में बात की और इसी तरह के तमाम सवालों पर आधारित इस सेशन में छात्रों को बताया कि अंतरिक्ष यात्री किस तरह अपना जीवन गुजारते हैं.
सुनीता विलियम्स एलिमेंट्री स्कूल के छात्रों के साथ वर्चुअली बातचीत का मकसद यह जानकारी देना था कि अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कैसे रहते हैं और अंतरिक्ष में उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. छात्रों के साथ सेशन के दौरान विलियम्स ने दिखाया कि अंतरिक्ष में लोग जीरो-गुरुत्वाकर्षण वातावरण में कैसे तरल पदार्थ पीते हैं. ISS पर तरल पदार्थ अलग-अलग तरीके से व्यवहार करते हैं, जिस वजह से उन्हें पृथ्वी की तरह कप या फिर गिलास से पीना मुश्किल हो जाता है.
अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में पानी वगैरह पीने के लिए अनोखे तरीके अपनाने पड़ते हैं. विलियम्स ने बताया कि कैसे अंतरिक्ष यात्री तरल पदार्थ पीने के लिए स्पेशल पाउच का इस्तेमाल करते हैं, जो कि माइक्रोग्रैविटी स्थितियों में तरल पदार्थों को बहने से रोकने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इस सेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सुनीता विलियम्स एक छात्रा को पानी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी हवा में तैर रहा है और सुनीता विलियम्स उछलकर उस पानी की बूंद को पी जाती हैं.
देखिए वीडियो:-
A student gets a demonstration from astronaut, Sunita Williams on how to drink liquids in space. Williams and Barry "Butch" Wilmore hit the six-month mark in space after becoming the first to ride Boeing's new Starliner capsule on what was supposed to be a week-long test flight.… pic.twitter.com/1UQSgvcHsN
— Francynancy (@FranMooMoo) December 6, 2024
मैसाचुसेट्स के नीधम में मौजूद उनके गृहनगर के स्कूल के छात्रों के साथ वर्चुअल इवेंट ने युवा छात्रों को अंतरिक्ष यात्री के साथ बातचीत करने और सवाल पूछने का मौका दिया, जिससे उन्हें उनके साथ जुड़ने का मौका मिला. शिक्षा और प्रेरणा को मिलाने वाले इस सेशन ने छात्रों में जिज्ञासा जगाई. इसने उन्हें अंतरिक्ष में चीजें कैसे काम करती हैं, इस बारे में जानकारी हासिल करने का मौका दिया. साथ ही उन्हें विज्ञान और अंतरिक्ष का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.
बता दें कि ISS की कमांडर विलियम्स ने अंतरिक्ष यात्री बैरी 'बुच' विल्मोर के साथ अंतरिक्ष स्टेशन पर छह महीने पूरे कर लिए हैं. दोनों एक सप्ताह की परीक्षण उड़ान के लिए बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल में सवार हुए लेकिन अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं की वजह से अभी तक वह वापस लौट पाई हैं. कहा जा रहा है कि वह फरवरी 2025 में स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर वापस लौटेगी. विलियम विभिन्न शोध परियोजनाओं में लगी हुई हैं जो उनके करियर और मानव जाति के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण में महत्वपूर्ण मील के पत्थर साबित हो सकती हैं.