Vastu Tips for Almirah Mirror: क्या अलमारी के बाहर शीशा लगवाना सही रहता है? आपके भाग्य से है सीधा संबंध, वास्तु शास्त्र में है वर्णन
Advertisement
trendingNow11547213

Vastu Tips for Almirah Mirror: क्या अलमारी के बाहर शीशा लगवाना सही रहता है? आपके भाग्य से है सीधा संबंध, वास्तु शास्त्र में है वर्णन

Vastu Tips: क्या अलमारियों पर बाहर की ओर शीशा लगवाना सही रहता है. कहीं इससे हमारा भाग्यफल तो प्रभावित नहीं होता. आज आपको अलमारी से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में जानना चाहिए. 

Vastu Tips for Almirah Mirror: क्या अलमारी के बाहर शीशा लगवाना सही रहता है? आपके भाग्य से है सीधा संबंध, वास्तु शास्त्र में है वर्णन

Vastu Tips for Almirah: आजकल लोग अपने-अपने घरों को आलीशान बनाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. कई लोग अपने घरों की अलमारियों में आदमकद शीशे लगवाते हैं, जिसके सामने खड़े होकर वे खुद को निहारते हैं और सजते-संवरते हैं. क्या अलमारी में बाहर की ओर शीशा लगा होना सही होता है. कहीं ऐसा करके हम अपने भाग्य को खुद से दूर तो नहीं कर रहे होते, इस बारे में वास्तु शास्त्र में कई जरूरी बातें बताई गई हैं, जिनके बारे में आज आपको जानना चाहिए. 

अलमारी में शीशा लगवाना होता है अशुभ

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक अलमारी के बाहरी हिस्से में शीशा (Vastu Tips for Almirah Mirror) लगा होना अशुभ होता है. इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है और परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है, जिससे परिवार कर्ज के जाल में फंस जाता है. साथ ही भूकंप, आग या अन्य कोई आपदा होने पर शीशा टूटकर गिरने और चोट लगने की आशंका भी रहती है. 

टूटा आईना घर में कभी न रखें

वास्तुविदों के मुताबिक अगर कोई शीशा (Vastu Tips for Almirah Mirror) टूट जाए तो उसे घर में कभी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बाधित हो जाता है और बुरी शक्तियों घर पर हावी होने लगती है. इसके दुष्प्रभाव में आकर घर के सदस्यों में कलह और आपसी झगड़े शुरू हो जाते हैं, जिससे परिवार टूटते देर नहीं लगती.  

शीशे के टूटने से जुड़ा संकेत

किसी शीशे (Vastu Tips for Almirah Mirror) का अचानक टूटना हमें कुछ संकेत भी दे जाता है. इसका मतलब होता है कि घर पर कोई बड़ी मुसीबत आई थी, जो इस आइने पर डायवर्ट होकर फिलहाल टल गई है. ऐसे में उस शीशे को घर से बाहर फेंक देने में ही भलाई होती है. ऐसा न करने पर उसके दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news