पार्टनर के साथ प्‍यार-रोमांस बढ़ाने के लिए बेडरूम में बिछा लें इस रंग की चादर
Advertisement

पार्टनर के साथ प्‍यार-रोमांस बढ़ाने के लिए बेडरूम में बिछा लें इस रंग की चादर

कपल्‍स के बीच हमेशा प्‍यार बना रहे इसके लिए वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ आसान लेकिन कारगर उपाय बताए गए हैं. इसके मुताबिक बेडरूम में एक खास रंग की बेडशीट बिछाना भी बहुत प्रभावी असर देता है. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: रंग केवल खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि धर्म, वास्‍तु और ज्‍योतिष में भी इनका बहुत महत्‍व है. ये हमारे जिंदगी के हर पहलू को प्रभावित करते हैं. इस समय वैलेंटाइन वीक चल रहा है. जानते हैं वास्‍तु के मुताबिक किस रंग के उपयोग से कपल्‍स की जिंदगी में प्‍यार-मोहब्‍बत और रोमांस बढ़ेगा. 

  1. अपनाएं आसान बेडरूम टिप्‍स 
  2. कपल्‍स के बीच बढ़ाते हैं प्‍यार 
  3. कुछ ही दिन में नजर आने लगता है फर्क 

बेडरूम वास्‍तु टिप्‍स 

- बेडरूम में हमेशा नीले रंग का लैंप लगाएं, इससे पार्टनर्स के बीच प्‍यार बढ़ता है. लेकिन कभी भी लाल रंग का बल्ब न लगाएं. 

- बेडरूम की दीवारों पर हल्का हरा, आसमानी, गुलाबी जैसे रंगों का उपयोग करें, इससे कपल हमेशा खुश और सकारात्‍मक रहते हैं. 

- इसके अलावा बेडरूम में गुलाबी, क्रीम, सफेद, नारंगी या पीले रंग के पर्दे लगाएं. इससे कपल्‍स के बीच प्‍यार बढ़ता है. 

- गुलाबी रंग को हमेशा से कोमलता और प्‍यार का प्रतीक माना जाता रहा है. बेडरूम में चादर, पर्दे या दीवारों पर गुलाबी रंग का इस्‍तेमाल करने से कपल्‍स के बीच रोमांस और प्‍यार बढ़ता है. कोशिश करें कि बेडरूम में गुलाबी रंग का ज्‍यादा से ज्‍यादा उपयोग करें. इसके अलावा बेडशीट में हल्‍का गुलाबी, हल्‍का पीला, क्रीम या नारंगी रंग का भी उपयोग कर सकते हैं. लेकिन याद रखें कि कभी भी बेडरूम में काले, कत्थई, मटमेले, जामुनी और बैंगनी रंग का इस्तेमाल न करें. 

यह भी पढ़ें: धन पाने के ताकतवर मंत्र; जाप करते ही होता है चमत्‍कार, मां लक्ष्मी करती हैं मालामाल

- बेडरूम में लव बर्ड, मोर-मोरनी, मेंडेरियन डक्स या तोता-मैना की मूर्ति रख सकते हैं या उनकी फोटो लगा सकते हैा. लेकिन याद रखें कि ये बर्ड पिंजरे में कैद न हों. 

- बेडरूम में गोल्डन फिश की मूर्ति रखना भी बहुत अच्‍छा है. यह सौभाग्‍य भी बढ़ाती है और कपल्‍स के रिश्‍ते में मधुरता, सुख-शांति भी बढ़ाती है. साथ ही घर में समृद्धि बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: इस साल कब है होली? होलिका दहन के शुभ मुहूर्त को लेकर जरूर जान लें ये खास बात

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news