Basant Panchami Upay: मां सरस्वती के जन्मोत्सव को समर्पित इस दिन शुभ मुहूर्त में साहित्य, शिक्षा, कला इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े लोग सरस्वती मां की पूजा-आराधना करते हैं.
Trending Photos
Basant Panchami 2024 Date: इस वर्ष 14 फरवरी को वसंत पंचमी है. यह मुहूर्तों में अच्छा मुहूर्त माना गया है. मां सरस्वती के जन्मोत्सव को समर्पित इस दिन शुभ मुहूर्त में साहित्य, शिक्षा, कला इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े लोग सरस्वती मां की पूजा-आराधना करते हैं. मां सरस्वती के साथ ही प्रथम देव श्री गणपति जी की उपासना करना बहुत लाभकारी होता है.
विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा त्योहार
विद्यार्थियों के लिए तो यह सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. जो विद्यार्थी शिक्षा के मामले में कुछ कमजोर हैं, या जिनका पढ़ाई में कम मन लगता है, ऐसे लोगों को तो मन लगाकर मां सरस्वती का पूजन और आराधना करनी ही चाहिए. मां की प्रतिमा को श्वेत वस्त्र और पीले फूल और कमल का फूल अर्पित करें तो निश्चित रूप से उन्हें अपनी पढ़ाई का स्तर ऊंचा उठता हुआ दिखेगा.
करें ये उपाय
किसी प्लेन पेपर पर हल्दी से ऐं लिख कर मां के चरणों में पूरी श्रद्धा के साथ अर्पित करने से भी पढ़ाई में मन लगता है. जो विद्यार्थी पढ़ने में ठीक है किंतु नंबर वन बनने की आकांक्षा है या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो उन्हें भी मां सरस्वती की आराधना करनी चाहिए.
वसंत पंचमी पर क्या करें
क्या न करें