Shani Margi: मार्गी शनि बनाएंगे शश राजयोग, चमकेगा इन लोगों के किस्मत का सितारा; झमाझम बरसेगा पैसा!
Advertisement
trendingNow11824860

Shani Margi: मार्गी शनि बनाएंगे शश राजयोग, चमकेगा इन लोगों के किस्मत का सितारा; झमाझम बरसेगा पैसा!

Shani Margi 2023: शनि ग्रह काफी महत्वपूर्ण ग्रह माने जाते हैं. वह राशि परिवर्तन करने में करीब ढाई साल का समय लेते हैं. वह अभी वक्री अवस्था में चल रहे हैं, लेकिन जैसे ही मार्गी होंगे, कुछ राशियों को शुभ फल देना प्रारंभ कर देंगे. 

 

Shani Margi

Shani Margi Kab Honge: वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को बेहद महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. ऐसे में उनकी चाल परिवर्तन का मानव जाति पर काफी असर होता है. शनि देव 17 जून को वक्री हुए थे, यानी कि वह अभी उल्टी चाल चल रहे हैं.  वह इस अवस्था में नवंबर तक रहेंगे. इसके बाद शनि देव 4 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे, यानी कि सीधी चाल चलने लगेंगे. उनके मार्गी होते ही कुंभ राशि में शश राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बेहद शुभ और सकारात्मक फल देने वाला माना जाता है. इस राजयोग के असर से कुछ राशियों के अच्छे दिन की शुरुआत हो जाएगी, आइए जानते हैं. 

कुंभ 

शनि की मार्गी चाल कुंभ राशि के लोगों के लिए अच्छे दिन शुरुआत करेगा. कुंभ राशि के स्‍वामी शनि हैं और इस समय कुंभ में ही संचरण कर रहे हैं. कुंभ में शनि की मार्गी चाल इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ाएगी. आपके उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संबंध बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर मिल सकते हैं. पार्टनरशिप के काम में सफलता मिल सकती है.

वृष

वृष राशि वालों को शनि की मार्गी चाल बहुत लाभ देगी. शश राजयोग इन लोगों की किस्‍मत खोल देगा. आपकी सारी इच्‍छाएं पूरी होंगी. करियर में आप जोरदार उन्‍नति करेंगे. आपको करियर में सुनहरे मौके मिलेंगे, जो आपको ऊंचा पद, मोटी सैलरी दिलाएंगे. आपको तगड़ा आर्थिक लाभ होगा, जिससे आपके जीवन में आर्थिक संपन्‍नता आएगी. कारोबार का विस्‍तार होगा. सिंगल जातकों का विवाह होगा. 

सिंह

शनि की मार्गी चाल से बना शश राजयोग सिंह राशि के जातकों के लिए लाभप्रद साबित होगा. आपके जीवन में सुख बढ़ेगा. विशेषतौर पर पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी. पति-पत्‍नी का रिश्‍ता मजबूत होगा. भौतिक सुख बढ़ेंगे. आर्थिक लिहाज से भी काफी लाभ होगा. किसी विवादित मामले में सफलता मिलेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news