Shani Margi 2022: 141 दिनों तक मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे शनि, यहां से कब होंगे मार्गी, जानें
Advertisement

Shani Margi 2022: 141 दिनों तक मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे शनि, यहां से कब होंगे मार्गी, जानें

Shani Retrograde In Aquarius: शनि ग्रह 12 जुलाई यानी की कल ही  मकर राशि में वक्री अवस्था में आए हैं. और अक्टूबर में शनि यहां से मार्गी हों जाएंगे और अपनी पुरानी राशि कुंभ में ही चले जाएंगे. 

 

फाइल फोटो

Shani Margi In October 2022: हर ग्रह के राशि परिवर्तन का असर व्यक्ति के जीवन पर देखा जा सकता है. 12 जुलाई को ही शनि व्रकी होकर कुंभ राशि से मकर में प्रवेश किया है. और इस दौरान शनि की साढ़े साती और ढैय्या की चपेट में आई राशियों को शनि के व्रकी करते ही राहत मिल गई है. वहीं, अन्य राशियां शनि की चपेट में आ गई हैं. शनि बहुत ही धीमी गति से चलने वाला ग्रह है और इसी कारण किसी भी राशि पर शनि का प्रभाव लंबे समय तक रहता है. 12 जुलाई को ही शनि वक्री हुए हैं यानी कि उल्टी चाल चल रहे हैं. और ऐसे में उन्होंने मकर राशि में प्रवेश किया है. अब शनि यहां से कब मार्गी होंगे आइए जानें. 

इस दिन हुए थे शनि वक्री 2022

पंचाग के अनुसाप 5 जून 2022 को शनि कुंभ राशि से वक्री हुई थे. और इसी अवस्था में मकर राशि में प्रवेश किया है. शनि 141 दिनों तक इसी राशि में रहेंगे. 5 जून से 22 अक्टूबर तक शनि वक्री अवस्था में ही रहेंगे. और 23 अक्टूबर को शनि मार्गी हो जाएंगे. इस दिनों शनि जिन राशि के जातकों को अशुभ फल दे रहे हैं, उन्हें शनि के मार्गी होते ही राहत मिल जाएगी. और जिन्हें 5 जून को शनि के अशुभ फलों से राहत मिली थी. वे एक बार फिर शनि की चपेट में आ जाएंगे. 

साल 2023 में शनि गोचर कब 

12 जुलाई को मकर राशि में प्रवेश कर ने के बाद 6 माह  तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. 23 अक्टूबर को मार्गी अवस्था में आने के बाद शनि 17 जनवरी 2023 को पुनः कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान जो लोग शनि की चपेट में आएंगे वे शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए ये उपाय करें. 

शनि के उपाय 

शनि जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं, तो कुछ राशियों पर से शनि की दशा खत्म हो जाती है. वहीं, कुछ राशियां शनि की चपेट में जाती है. शनि के अशुभ फलों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

- शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव का व्रत रखें. 

- शनि चालीसा का पाठ विशेष लाभदायी रहता है. 

- शनि के मंत्रों का जाप करते रहने से फायदा होता है. 

- शनिवार के दिन शनि से जुड़ी  चीजें जैसे काले तिल, लोहा, काले रंग के कपड़े आदि का दान विशेष लाभदायी है. 

- शनि की कृपा पाने के लिए कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करें. उन्हें कभी न सताएं. 

- जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें. 

- शनिदेव गलत काम करने वाले लोगों को अशुभ फल देते हैं. ऐसे में गलत कामों से दूरी बनाए रखें. 

- पशु-पक्षियों की सेवा करें. उन्हें दाना औकर पानी दें. 

- इसके साथ ही, गंभीर रोगों से परेशान लोगों की मदद करने से भी शनि की कृपा प्राप्त होती है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news