Sawan 2022: सावन में ये उपाय कर देंगे मालामाल, चमकेगी किस्मत, हर बाधा होगी दूर
Advertisement
trendingNow11275289

Sawan 2022: सावन में ये उपाय कर देंगे मालामाल, चमकेगी किस्मत, हर बाधा होगी दूर

sawan achuk upay: धर्म शास्त्रों में स्पष्ट लिखा है कि इस महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से की गई अर्चना व्यर्थ नहीं जाती. इतना ही नहीं भगवान शिव भक्तों से खुश होकर उनकी सभी मनोकामना भी पूरी करते हैं.

Sawan 2022: सावन में ये उपाय कर देंगे मालामाल, चमकेगी किस्मत, हर बाधा होगी दूर

sawan achuk upay 2022: सावन का महीना हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है. वेद और पुराणों में सावन के महीने को खास महत्व दिया गया है. इस महीने सच्चे मन से भगवान शिव की भक्ती करने वाले भक्तों को निश्चित रूप से शुभ फल मिलते हैं. धर्म शास्त्रों में स्पष्ट लिखा है कि इस महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से की गई अर्चना व्यर्थ नहीं जाती. इतना ही नहीं भगवान शिव भक्तों से खुश होकर उनकी सभी मनोकामना भी पूरी करते हैं. इस पवित्र माह के लिए कुछ खास उपाय भी बताए गए हैं. जिन्हें अपनाने से फल की प्राप्ति बहुत जल्दी होती है. आइये आपको बताते हैं सावन में किए जाने वाले छोटे-छोटे उपायों के बारे में, जो आपकी किस्मत चमका सकता है.

1. आय बढ़ाने का उपाय

-सावन के पवित्र महीने पारद शिवलिंग का स्थापना करने का विशेष महात्म है. आप पारद शिवलिंग किसी भी दिन अपने पूजा स्थल या मंदिर में स्थापित कर सकते हैं. सोमवार के दिन ऐसा करना और भी मंगलकारी साबित हो सकता है. इसके बाद ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं मंत्र का 108 बार जप करें.

-हर मंत्र के जाप के बाद पारद शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं. बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें.

-मंत्र उच्चारण के साथ 108वां बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद उसे उठाकर अपने पूजा के स्थान पर रख दें. और रोज इस बेलपत्र की पूझा करें. इससे आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और धन से जुड़ी समस्या भी दूर होगी

2. बीमारी से निदान के लिए उपाय

सावन में भक्त भगवान शिव का अभिषेक तो करते ही हैं. अभिषेक के तरीके को थोड़ा बदल दिया जाए तो यह और लाभकारी हो सकता है. सावन में किसी भी दिन शिवलिंग का दूध और काले तिल से अभिषेक करने से विशेष लाभ मिलते हैं. अभिषेक करते समय यह ध्यान रहे कि इसमें तांबे के बर्तन का इस्तेमाल न हो, और किसी भी धातु के बर्तन से आप अभिषेक कर सकते हैं. अभिषेक करते समय ऊं जूं स: मंत्र का उच्चारण करना जरूरी है. यह उपाय आपको भगवान शिव की कृपा से रोग मुक्त कर देगा.

3. नकारात्मकता होगी दूर, बढ़ेगी सुख समृद्धि

अपने आसपास सकारात्म ऊर्जा का संचार करने और नकारात्मकता को दूर करने के लिए सावन के महीने में भगवान शिव का सुगंधित तेल से अभिषेक करना चाहिए. इस उपाय से आपके घर सुख-समृद्धि आएगी. वहीं, शक्कर मिले हुए दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से आपका दिमाग तेज होगा.

4. हर मनोकामना पूरी करेगा ये उपाय

भगवान शिव को बेलपत्र और रुद्राक्ष बेहद पसंद है. सावन के महीने में हर दिन भगवान शिव को बेलपत्र पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर चढ़ाएं. बेलपत्रों की संख्या 21 होगी तो और शुभ होगा. इसके साथ ही एकमुखी रुद्राक्ष भी भगवान शिव को चढ़ाएं. यह उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी करेगा.

5. दिक्कतों से निजात पाने के लिए करें ये उपाय

सावन के महीने में हर रोज घर में गोमूत्र के छिड़काव से लाभकारी फल मिलते हैं. इस उपाय से घर से हर बाधा दूर भागती है और आपके जीवन में आने वाली दिक्कतें खत्म हो जाएंगी. घर में गोमूत्र छिड़कने के साथ ही गुग्गल की धूप भी जलानी चाहिए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news