Saturday Tips: शनिवार को गलती से भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम, वरना शनि देंगे दंड
Advertisement
trendingNow12024857

Saturday Tips: शनिवार को गलती से भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम, वरना शनि देंगे दंड

Worship Of Shani dev: हिंदू शास्त्र में शनिवार के दिन को लेकर कई नियम बताए गए हैं. इस दिन आपको कुछ कामों को करने की मनाही होती है जिससे शनिदेव क्रोधित होते हैं. चलिए जानते हैं शनिवार के दिन कौन से काम करना मना होता है.

 

Saturday Tips: शनिवार को गलती से भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम, वरना शनि देंगे दंड

Do Not Do This Mistake On Saturday: हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय प्रिय देवता माना गया है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. इसलिए इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान से शनिदेव का पूजन करता है उस पर शनि देव अपनी कृपा बरसाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. ऐसे में हिंदू शास्त्र में शनिवार के दिन को लेकर कई नियम बताए गए हैं. इस दिन आपको कुछ कामों को करने की मनाही होती है जिससे शनिदेव क्रोधित होते हैं. चलिए जानते हैं शनिवार के दिन कौन से काम करना मना होता है.

न करें ये काम शनिवार के दिन 

न करें ये काम 
शनिवार के दिन भूलकर भी बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से शनिदेव आप पर क्रोधित हो जाते हैं. अगर आप शनि देव की कृपा दृष्टि पाना चाहते हैं तो शनिवार को इन कामों को करने से बचें.

जानवरों को न करें परेशान
अगर आप शनिवार के दिन जानवरों को मारते-पीटते हैं तो शनि देव आपसे बेहद अप्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए अगर आप शनि देव को खुश करना चाहते हैं तो जानवरों की सेवा करें. शनि देव को जानवरों को बेहद प्रेम करते हैं ऐसा करने से शनि आप पर कृपा करते हैं. 

घर न लाएं ये चीजें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिवार के दिन लोहा खरीदना बेहद अशुभ होता है. इसलिए शनिवार के दिन भूलकर भी लोहे का कोई सामान घर खरीदकर न लाएं. ऐसा करने से आपको शनि देव का क्रोध झेलना पड़ सकता है. 

तामसिक भोजन न खाएं
अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन मांस, प्याज और लहसुन और शराब आदि जैसे तामसिक भोजन को खाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव आपसे नाराज हो जाते हैं. इसलिए शनिवार के दिन ऐसे भोजन से बचें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news