Religious Rules: आपने अपने बुजुर्गों को ये कहते हुए सुना होगा कि रात के वक्त बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. लेकिन कभी सोचा है कि इसके पीछे क्या वजह है. आखिर हमारे बुजुर्ग ये करने से क्यों मना करते हैं?
Trending Photos
Religious Rules: हिंदू धर्म में कई मान्यताएं हैं. धर्म को मानने वाले लोग इनका खास ध्यान रखते हैं. इन्हीं मान्यताओं में से एक है रात के वक्त में बाल और नाखूनों का न काटना. शायद आप भी रात में बाल और नाखून नहीं काटते होंगे. बड़े बुजुर्ग ऐसा करने से मना करते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. बाल और नाखून रात में क्यों नहीं काटे जाते हैं. आपको बता दें कि इसके पीछे धार्मिक मान्यताएं तो हैं ही लेकिन एक वैज्ञानिक कारण भी है. आइए बताते हैं.
ये है धार्मिक वजह
हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि रात के वक्त बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. ये मान्यता है कि रात में बाल और नाखून काटने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसी वजह से धर्म को मानने वाले लोग और घर के बुजुर्ग रात के वक्त बाल और नाखून काटने के लिए मना करते हैं.
क्या है वैज्ञानिक कारण?
रात में बाल और नाखून न काटने के पीछे वैज्ञानिक वजह भी है. दरअसल, रात में हम लोग कई जरूरी काम जैसे खाना-पीना, टहलना और सोते हैं. ऐसे में कटे हुए बाल इधर-उधर झड़ जाते हैं. इससे कई बार बाल खाने-पीने के सामान में गिर जाते हैं. ये हमारी तबियत बिगाड़ सकते हैं. इसके साथ ही बालों की वजह से गंदगी और बैक्टीरिया भी फैलते हैं. यही कारण है जिस वजह से रात में बाल नहीं काटे जाते.
बाल न काटने की सामान्य वजह
रात को बाल और नाखून न काटने के ये नियम काफी पहले बनाए गए थे. उस वक्त घरों में लाइट की अच्छी व्यवस्था नहीं हुआ करती थी. लोगों को रात में बड़ी मुश्किल से थोड़ी रोशनी का प्रबंध करना पड़ता था. इसलिए बाल और नाखून जैसे काम सूर्य अस्त से पहले ही करने का नियम था. क्योंकि अंधेरे में कैंची का इस्तेमाल करने से चोट लगने की संभावना होती थी. इसलिए हमारे बुजुर्गों ने इस काम को रात में करने से मना कर दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर