Mahakumbh 2025: महाकुंभ को दिव्य बनाने के लिए पीएम मोदी का बड़ा प्लान, संतों से करेंगे मुलाकात; देंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट की सौगात
Advertisement
trendingNow12550117

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को दिव्य बनाने के लिए पीएम मोदी का बड़ा प्लान, संतों से करेंगे मुलाकात; देंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट की सौगात

Prayagraj Mahakumbh 2025 News: यूपी के प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार जी जान से जुटी हुई है. पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज जाकर करोड़ों के प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को दिव्य बनाने के लिए पीएम मोदी का बड़ा प्लान, संतों से करेंगे मुलाकात; देंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट की सौगात

PM Modi in Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वे महाकुंभ में निर्मित हो चुकी सुविधाओं का शुभारंभ करने के साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वे अखाड़ा के संतो से भी वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से करीब 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. फिर हेलिकॉप्टर से अरैल जाएंगे...पीएम मोदी प्रयागराज में करीब तीन घंटे तक रहेंगे.

अखाड़ों के संतों से मिलेंगे पीएम मोदी

इस दौरान पीएम गंगा पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री महाकुंभ क्षेत्र में अखाड़ों के संतो के साथ वार्ता करेंगे. महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी अखाड़ा के संतो से वार्ता करेंगे. अखाड़ों के साथ ही खाक चौक, दंडी बाड़ा और आचार्य बाड़ा के संतों से भी पीएम वार्ता करेंगे. महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में संतो से सुझाव लेंगे. प्लास्टिक मुक्त और डिजिटल महाकुंभ में संतो से सहयोग की अपील करेंगे. संतो से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी संगम तट पर गंगा पूजन करेंगे. 

7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी 7 हजार करोड़ से अधिक की करीब 700 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खुद सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की और पूरे आयोजन का खाका खींचा. 

वहीं प्रयागराज में महाकुंभ के लिए स्कूल-कॉलेजों के भवनों को अधिग्रहीत करने का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट ने सवाल किया है कि अगर महाकुंभ में स्कूल-कॉलेज अधिग्रहीत रहेंगे तो बोर्ड परीक्षा कैसे होगी.  

स्कूलों के अधिग्रहण पर कोर्ट ने जताई चिंता

दरअसल, महाकुंभ में बाहर से आने वाली फोर्स और अन्य प्रबंधों के लिए सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों का अधिग्रहण करने का फैसला किया था. मेले के आयोजन के लिए प्रयागराज के सरकारी और गैर सरकारी 48 कॉलेजों का आंशिक अधिग्रहण किया गया है. इसी के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका डाली गई थी. जिस पर अब हाईकोर्ट ने सरकार से सवाल पूछा है.

महाकुंभ में स्कूलों का अधिग्रहण पर हाईकोर्ट के सवाल 

सूबेदारगंज के महिला ग्राम इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने हाईकोर्ट में यह याचिका दाखिल की है. याचिका में बोर्ड परीक्षा प्रभावित होने का हवाला दिया गया है. हाईकोर्ट का सवाल कि अगर स्कूल कॉलेज अधिग्रहीत रहेंगे तो परीक्षा कैसे होगी बिना नोटिस दिए महाकुंभ में आने वाली फोर्स को ठहराने के लिए स्कूल का अधिग्रहण कर लिया गया है. 

24 फरवरी से शुरू होनी हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

याचिका के मुताबिक, शहर के कुल 48 स्कूल कॉलेज अधिग्रहीत किए गए हैं. अधिग्रहण 1 नवम्बर से 2 मार्च 2025 के लिए किया गया है. जबकि 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षा होनी हैं. हाईकोर्ट का सवाल है कि ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं कैसे संचालित होंगी. अदालत ने सवाल पूछा है कि मेले के चलते परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसके लिए शिफ्टिंग की व्यवस्था की गई है या नहीं. 

हाईकोर्ट ने इस संबंध में बोर्ड के सचिव और अपर मुख्य गृह सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट का आदेश है कि हलफनामा दाखिल नहीं होने पर दोनों ही अधिकारियों को 17 दिसंबर को पेश होना होगा.

Trending news