Parivartini Ekadashi व्रत 13 या 14 सितंबर कब रखा जाएगा, जान लें व्रत के फायदे और महत्व
Advertisement
trendingNow12416290

Parivartini Ekadashi व्रत 13 या 14 सितंबर कब रखा जाएगा, जान लें व्रत के फायदे और महत्व

Parivartini Ekadashi Upay: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. जानें सितंबर में कब है परिवर्तिनी एकादशी और व्रत का महत्व. 

 

parivartini ekadashi 2024

Parivartini Ekadashi Remedies: हिंदू धर्म शास्त्रों में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. बता दें कि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. हर माह दोनों पक्षों की एकादशी तिथि को निर्जला व्रत रखा जाताहै. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार परिवर्तिन एकादशी का व्रत 14 सितंबर के दिन रखा जाएगा. बता दें कि जलझूलन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है. इससे विशेष लाभ होता है.  श्रीहरि अपने भक्‍तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं. इस साल परिवर्तिनी एकादशी पर रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं, जिससे इस तिथि का महत्‍व और भी बढ़ गया है. 

परिवर्तिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि इस बार 13 सितंबर शनिवार रात 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं, तिथि का समापन 14 सितंबर, रविवार को रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा. बता दें कि उदयातिथि के अनुसार परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 14 सितंबर के दिन रखा जाएगा. 

Success Upay: नौकरी-व्यापार में तरक्की की छलांग लगाने के लिए पत्नियों को करना होगा ये उपाय, रातोंरात चमक जाएगी तकदीर
 

परिवर्तिनी एकादशी महत्व

पौराणिक कथाओं के अनुसार भाद्रपद शुक्‍ल एकादशी के दिन श्रीहरि विष्‍णु क्षीर सागर में करवट लेते हैं. दरअसल, चातुर्मास के 4 महीनों में भगवान विष्‍णु योगनिद्रा में लीन रहते हैं और परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान करवट लेते हैं. बता दें कि इस दिन भगवान के वामन रूप की पूजा की जाती है. 

मान्‍यता यह भी है कि इस दिन माता यशोदाजी ने कान्‍हाजी के जन्‍म के बाद जलाशय में जाकर उनके कपड़े धोए थे, इसलिए इसे जलझूलनी एकादशी भी कहते हैं. यदि परिवर्तिनी एकादशी के दिन मौन रहकर भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है तो इससे विष्‍णु जी के साथ-साथ माता लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं और अपार धन देती हैं.

Ganesh Temple: बप्पा के इन मंदिरों में दर्शन मात्र से ही दूर होते हैं विघ्न, हर मुराद पूर्ण करते हैं गणपति
 

ध्‍यान रखें कि परिवर्तनी एकादशी के दिन परिवर्तिनी एकादशी की कथा जरूर पढ़ें. साथ ही आखिर में भगवान विष्‍णु की आरती करें. बिना कथा और आरती के परिवर्तिनी एकादशी का व्रत और पूजा अधूरी मानी जाती है.   

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news