Trending Photos
Guru Purnima Upay: गुरु पूर्णिमा का दिन अपने गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन होता है. शिष्य गुरु की पूजा करते हैं, उन्हें भेंट देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. इस दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास की पूजा की जाती है. आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन महर्षि व्यास का जन्म हुआ था और उनकी जन्मतिथि के दिन ही गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. गुरु पूर्णिमा के दिन लोग अपने इष्ट देव को गुरु मानकर उनकी पूजा भी करते हैं. इस बार गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई 2022, बुधवार को पड़ रही है.
गुरु पूर्णिमा, 13 जुलाई को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास रहने वाली है. इसके चलते गुरु पूर्णिमा के दिन एकसाथ 4 राजयोग बनने का बेहद शुभ संयोग बन रहा है. गुरू पूर्णिमा के दिन मंगल, बुध, गुरु और शनि की स्थिति 4 राजयोग बना रही है. इस दिन रुचक, भद्र, हंस और शश नाम के 4 राजयोग बन रहे हैं. इसके अलावा मिथुन राशि में सूर्य-बुध की युति बुधादित्य योग भी बना रही है. कई साल बाद ऐसा मौका पड़ रहा है जब गुरु पूर्णिमा बुधादित्य योग में मनाई जाएगी. ऐसे संयोग को ज्योतिष में बहुत शुभ माना गया है.
गुरु पूर्णिमा के दिन बन रहे बेहद शुभ योग के चलते इस दिन किए गए पूजा-उपाय कई गुना ज्यादा फल देंगे. लिहाजा अपने गुरु की कृपा पाने के लिए और कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए इस दिन पूजा जरूर करें. ऐसे लोग जिनका जीवन ढेरों परेशानियों से घिर गया है, बनते काम बिगड़ रहे हैं, कामों में बाधाएं आ रही हैं, शादी में रुकावट आ रही है, वे लोग गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु ग्रह की पूजा करें इससे उन्हें जल्दी ही शुभ फल मिलने लगेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर