Masik Shivratri 2022: आज मासिक शिवरात्रि पर बने 2 बेहद शुभ योग, ये उपाय करते ही दूर होंगी वैवाहिक समस्‍याएं
Advertisement
trendingNow11451997

Masik Shivratri 2022: आज मासिक शिवरात्रि पर बने 2 बेहद शुभ योग, ये उपाय करते ही दूर होंगी वैवाहिक समस्‍याएं

Margashirsha Masik Shivratri 2022: आज 22 नवंबर 2022, मंगलवार को मार्गशीर्ष महीने की मासिक शिवरात्रि है. मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने, पूजा करने के अलावा इस दिन किए गए उपाय वैवाहिक जीवन की सारी मुश्किलें दूर करके खूब लाभ देते हैं. 

फाइल फोटो

Masik Shivratri Puja Upay: सोमवार के अलावा हर महीने पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि भी भगवान शिव की कृपा पाने का सबसे उत्‍तम दिन होता है. मार्गशीर्ष महीने की मासिक शिवरात्रि का व्रत आज 22 नवंबर 2022, मंगलवार को रखा जाएगा. इस दिन शिव भक्‍त व्रत रखते हैं, विशेष पूजा-अभिषेक करते हैं. शिव पुराण के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से कभी न खत्‍म वाला पुण्‍य मिलता है. मासिक शिवरात्रि व्रत हर महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है और आज मार्गशीर्ष महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. 

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 2022 पूजा मुहूर्त 

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि आज 22 नवंबर 2022 की सुबह 08:49 बजे से कल 23 नवंबर 2022 सुबह 06:53 बजे तक रहेगी. इस दौरान निशिता काल पूजा का मुहूर्त 22 नवंबर की रात 11:47 से मध्‍यरात्रि 12:40 बजे तक रहेगा. इसके अलावा अभिजित मुहूर्त सुबह 11:51 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक और गोधूलि मुहूर्त शाम 05:34 बजे से 06:01 बजे तक रहेगा. 

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 2022 पर शुभ योग 

मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि के दिन बेहद शुभ माने गए शोभन और सौभाग्य योग बन रहे है. इन शुभ योग में की गई पूजा बहुत लाभ देती है और सौभाग्‍य बढ़ाती है. 
शोभन योग - 22 नंवबर 2022 की शाम 06:38 से 23 नवंबर 2022 दोपहर 03:40 तक
सौभाग्य योग - 21 नवंबर 2022 की रात 09:07 से 22 नवंबर 2022 शाम 06:38 तक 

मासिक शिवरात्रि के उपाय 

मासिक शिवरात्रि का दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करके उनकी कृपा पाने का खास दिन होता है. मासिक शिवरात्रि के दिन कुछ खास उपाय करने से वैवाहिक जीवन की सारी समस्‍याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आती है. आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के उपाय- 

- यदि संतान सुख पाना चाहते हैं तो मासिक शिवरात्रि पर दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें. 

- शादीशुदा जिंदगी में समस्‍याएं हैं या विवाह में देरी हो रही है तो मासिक शिवरात्रि के दिन गौरी शंकर रुद्राक्ष की विधि विधान से पूजा करें. संभव हो तो इसे धारण करें. भगवान शिव-माता पार्वती दोनों की कृपा होगी. 

- आर्थिक तंगी और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 1 मुठ्टी चावल अर्पित करें. लेकिन चावल खंडित नहीं होने चाहिए.  

- शत्रुओं पर जीत पाने और कामों में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन महादेव के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं और 'ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ' मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करें. 

- धन लाभ के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन घर में पारद शिवलिंग की विधि-विधान से स्‍थापना करें और रोज उसकी बेलपत्र चढ़ाकर पूजा करें. 

- वैवाहिक जीवन में तनाव है तो बैल को हरा चारा खिलाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news