March Festival: जानें कब है होली और चैत्र नवरात्रि, डायरी में कर लें नोट मार्च के प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट
Advertisement

March Festival: जानें कब है होली और चैत्र नवरात्रि, डायरी में कर लें नोट मार्च के प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट

March Festival 2023: मार्च का महीना शुरू होने में महज 2 दिन बाकी है. नये महीने के साथ नये व्रत-त्योहार शुरू हो जाएंगे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि मार्च में कौन से बड़े व्रत-त्योहार पड़ेंगे, जिनकी तैयारी पहले से कर ली जाए. 

मार्च 2023 कैलेंडर

March Vrat Tyohar: दो दिन बाद नया महीना मार्च शुरू हो जाएगा. यह महीना हिंदू धर्म के लिए काफी खास है. इस महीने कई बड़े व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. इस महीने जहां लोग रंगों का त्योहार होली मनाएंगे. वहीं, चैत्र नवरात्रि में नौ दिन तक व्रत रखकर मां शक्ति की अराधना करेंगे. चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 भी आरंभ हो जाएगा. ऐसे में इस लेख के माध्यम से जानें कि पूरे महीने कौन से बड़े-व्रत त्योहार पड़ेंगे.

3 मार्च 2023- आमलकी एकादशी

6 मार्च 2023- फाल्गुन चौमासी चौदस

7 मार्च 2023- छोटी होली, होलिका दहन

8 मार्च 2023- चैत्र  मास आरंभ, होली धुलंडी

9 मार्च 2023- भाई दूज

11 मार्च 2023- संकष्टी चतुर्थी

12 मार्च 2023- रंग पंचमी

14 मार्च 2023- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी

19 मार्च 2023- प्रदोष व्रत (कृष्ण)

20 मार्च 2023- मासिक शिवरात्रि

21 मार्च 2023- चैत्र अमावस्या

22 मार्च 2023- चैत्र नवरात्रि आरंभ, गुड़ी पड़वा

25 मार्च 2023- विनायक चतुर्थी

26 मार्च 2023- स्कंद षष्ठी

29 मार्च 2023- दुर्गा अष्टमी

30 मार्च 2023- राम नवमी

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news