Makar Sankranti 2025 Mistake: मकर सक्रांति पर कुछ कार्य करने से बचना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है.
Trending Photos
Makar Sankranti 2025 Donts: मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने और उत्तरायण होने का पर्व है. इस समय को धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए जप, दान और पूजा का फल अनंत गुना बढ़ जाता है. मकर संक्रांति से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, लेकिन कुछ कार्य ऐसे हैं जो इस दिन वर्जित माने गए हैं. आइए जानें कि मकर संक्रांति पर किन 8 कार्यों से बचना चाहिए.
बिना स्नान भोजन न करें
मकर संक्रांति पर बिना स्नान किए भोजन करने से बचना चाहिए. धार्मिक परंपरा के अनुसार, इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. यदि यह संभव न हो, तो घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर सकते हैं.
पेड़ों की कटाई-छंटाई न करें
मकर संक्रांति प्रकृति का त्योहार है. इस दिन किसी भी पेड़-पौधे की कटाई-छंटाई से बचना चाहिए. यह दिन प्रकृति के साथ जुड़कर उसे सम्मान देने का है.
मादक पदार्थों का सेवन न करें
मकर संक्रांति के दिन शराब, सिगरेट, गुटका जैसे मादक पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए. इस दिन सात्विक और सादगीपूर्ण जीवनशैली अपनानी चाहिए. मसालेदार भोजन के बजाय तिल और मूंग दाल की खिचड़ी का सेवन करना शुभ माना गया है.
सूरज ढलने के बाद भोजन न करें
मकर संक्रांति पर सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पूजा करना चाहिए. शाम के समय भोजन करने से बचें.
किसी को खाली हाथ न लौटाएं
मकर संक्रांति के दिन अगर कोई भिखारी, साधु या बुजुर्ग आपके घर आए, तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. अपने सामर्थ्य के अनुसार तिल, अन्न, वस्त्र या धन का दान करें.
लहसुन, प्याज और मांसाहार का सेवन न करें
मकर संक्रांति पर भोजन में सात्विकता का पालन करना चाहिए. इस दिन लहसुन, प्याज और मांसाहार का सेवन वर्जित है. इस दिन सादा और पवित्र भोजन करना चाहिए.
फसल काटने का काम टाल दें
यह पर्व हरियाली और प्रकृति के सम्मान का प्रतीक है. इस दिन फसल काटने का काम नहीं करना चाहिए.
वाणी पर संयम रखें
मकर संक्रांति पर अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी को अपशब्द न कहें और गुस्से से बचें. सभी के साथ मधुर व्यवहार करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)