कब से है माघ गुप्‍त नवरात्रि? इन बातों का रखें विशेष ख्‍याल
Advertisement
trendingNow12054632

कब से है माघ गुप्‍त नवरात्रि? इन बातों का रखें विशेष ख्‍याल

Magh Gupt Navratri 2024: माघ महीना बहुत खास होता है. इस महीने में गुप्‍त नवरात्रि भी आती हैं. गुप्‍त नवरात्रि में मां दुर्गा की गुप्‍त रूप से आराधना की जाती है. इससे सारे कष्‍ट समाप्‍त हो जाते हैं. 

कब से है माघ गुप्‍त नवरात्रि? इन बातों का रखें विशेष ख्‍याल

Gupt Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि को बेहद महत्‍वपूर्ण माना गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल 4 बार नवरात्रि आती हैं. इनमें से 2 गुप्‍त नवरात्रि होती हैं और 2 प्रत्‍यक्ष नवरात्रि होती हैं. चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि प्रत्‍यक्ष या उत्‍सव की नवरात्रि होती हैं. वहीं माघ और आषाढ़ माह की नवरात्रि गुप्‍त नवरात्रि होती हैं. अब जल्‍द ही माघ महीना शुरू होने जा रहा है. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा गुप्त तरीके से की जाती है. ऐसा करने से भक्‍त के सारे कष्‍ट दूर हो जाते हैं. तंत्र-मंत्र की साधना के लिए भी गुप्‍त नवरात्रि के 9 दिन विशेष होते हैं. गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक, साधक और अघोरी तंत्र-मंत्र की सिद्धि पाने के लिए गुप्त साधना करते हैं.

माघ गुप्‍त नवरात्रि 

माघ महीने की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी 2024 से हो रही है. माघ गुप्‍त नवरात्रि 18 फरवरी तक चलेंगी. माघ गुप्त नवरात्रि में घटस्थापना करने का शुभ मुहूर्त 10 फरवरी की सुबह 8 बजकर 23 से लेकर सुबह 10 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. 

गुप्त नवरात्रि में क्‍या करें क्‍या ना करें 

माघ गुप्‍त नवरात्रि के 9 दिनों में मातारानी के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. साथ ही कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. 

- गुप्‍त नवरात्रि में तामसिक चीजों लहसुन, प्‍याज, नॉनवेज, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. 

- गुप्‍त नवरात्रि में बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए. ना ही बच्‍चों का मुंडन संस्‍कार करना चाहिए. 

- गुप्‍त नवरात्रि के दौरान चमड़े की किसी भी चीज को स्‍पर्श भी नहीं करना चाहिए, ना ही उपयोग करना चाहिए. 

- गुप्त नवरात्रि में बैंगनी, नीले या गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

- गुप्त नवरात्रि में पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए। 

- गुप्‍त नवरात्रि में देर तक नहीं सोना चाहिए, बल्कि ज्‍यादा से ज्‍यादा समय तक मातारानी की आराधना करनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news