Lohri 2025: लोहड़ी पर अग्नि में जरूर डालें ये 3 चीजें, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Advertisement
trendingNow12596622

Lohri 2025: लोहड़ी पर अग्नि में जरूर डालें ये 3 चीजें, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Lohri 2025 Date and Time: लोहड़ी की अग्नि में कुछ विशेष वस्तुएं अर्पित करना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इन वस्तुओं और उनके महत्व के बारे में. 

Lohri 2025: लोहड़ी पर अग्नि में जरूर डालें ये 3 चीजें, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Lohri 2025: मकर संक्रांति से एक दिन पहले, लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा में लोकप्रिय है. लोहड़ी शब्द के 'ल' का अर्थ है लकड़ी, 'ओह' का उपले, और 'ड़ी' का मतलब रेवड़ी. इन तीनों शब्दों से मिलकर बना यह पर्व कई पौराणिक और ऐतिहासिक कथाओं से जुड़ा हुआ है. इसका मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना और नई फसल का स्वागत करना है.

अग्नि देव को अर्पित की जाती हैं फसलें

लोहड़ी मुख्य रूप से किसान समुदाय द्वारा मनाया जाता है और इसे फसल का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन किसान अपनी फसल को अग्नि देवता को अर्पित करते हैं और समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना करते हैं. यह पर्व सर्दियों के अंत और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक भी है. लोहड़ी की रात को साल की सबसे लंबी रात माना जाता है, जिसके बाद दिन लंबे होने लगते हैं.

मूंगफली

लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली डालना शुभ माना जाता है. मूंगफली अन्न का प्रतीक है और इसे अर्पित करके किसान अपनी फसलों की सुरक्षा की कामना करते हैं. यह समृद्धि का भी प्रतीक है. मूंगफली को देवी लक्ष्मी का पसंदीदा अन्न माना गया है, और इसे अग्नि में अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

रेवड़ी

हिंदू धर्म में अग्निदेव को प्रसन्न करना शुभ माना जाता है. लोहड़ी की अग्नि में रेवड़ी डालकर लोग सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं. ऐसा विश्वास है कि रेवड़ी अर्पित करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है और घर में शांति व सुख बना रहता है. इसके अलावा, बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए भी रेवड़ी अर्पित करने की परंपरा है.

काले तिल

ज्योतिष शास्त्र में काले तिल का विशेष महत्व है. इसे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए प्रयोग किया जाता है. लोहड़ी की अग्नि में काले तिल डालने से बुरी नजर से छुटकारा मिलता है और अच्छे स्वास्थ्य और सुखी पारिवारिक जीवन की कामना पूरी होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news