करवा चौथ कब 31 अक्‍टूबर या 1 नवंबर? जानें सही तारीख और चंद्रोदय का समय
Advertisement
trendingNow11932502

करवा चौथ कब 31 अक्‍टूबर या 1 नवंबर? जानें सही तारीख और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2023 Date: करवा चौथ व्रत रखने की तारीख को लेकर खासा कंफ्यूजन है कि यह व्रत 31 अक्‍टूबर को रखा जाएगा या 1 नवंबर को. ऐसे में करवा चौथ व्रत की सही तारीख के साथ पूजा मुहूर्त भी जान लें.

करवा चौथ कब 31 अक्‍टूबर या 1 नवंबर? जानें सही तारीख और चंद्रोदय का समय

Kab hai Karwa Chauth 2023 Date: करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की अच्‍छी सेहत और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत निर्जला रखा जाता है इसलिए इसे बहुत कठिन माना गया है. करवा चौथ का हिंदू धर्म में व‍िशेष महत्‍व है. यह व्रत कार्तिक माह के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल 31 अक्‍टूबर और 1 नवंबर दोनों को कार्तिक चतुर्थी तिथि रहने से असमंजस की स्थिति है कि करवा चौथ व्रत कब रखा जाएगा. आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत की सही तारीख, मुहूर्त और चंद्रोदय समय. 

करवा चौथ 2023 कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर दिन मंगलवार की रात 09 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगी और 1 नवंबर बुधवार को रात 09 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगी. उदयातिथि और चतुर्थी के चंद्रोदय समय के अनुसार करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखना ही उचित होगा. इस साल व्रती महिलाओं को 13 घंटे 42 मिनट तक निर्जला व्रत रखना होगा क्‍योंकि व्रत सुबह 06 बजकर 33 मिनट पर सूर्योदय से शुरू होकर रात 08 बजकर 15 मिनट पर चंद्रोदय होने तक रहेगा.

वहीं साल करवा चौथ की पूजा करने का शुभ मुहूर्त 1 नवंबर 2023 को, शाम 05.36 से शाम 06.54 तक है. इस तरह व्रती महिलाओं को पूजा के लिए 1 घंटे 18 मिनट का समय मिलेगा. 

किस शहर में कब दिखेगा करवा चौथ का चांद 

दिल्ली : चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा

मुंबई : चंद्रोदय रात 08 बजकर 59 मिनट पर होगा

पुणे : चंद्रोदय रात 08 बजकर 56 मिनट पर होगा

कोलकाता : चंद्रोदय रात 07 बजकर 46 मिनट पर होगा

पटना : चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर होगा

लखनऊ : चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

वडोदरा : चंद्रोदय रात 08 बजकर 49 मिनट पर होगा

कानपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर होगा

प्रयागराज : चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

बनारस : चंद्रोदय रात 08 बजकर 00 मिनट पर होगा

जयपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

जोधपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 26 मिनट पर होगा

उदयपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा

भोपाल : चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा

जबलपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

अहमदाबाद : चंद्रोदय रात 08 बजकर 50 मिनट पर होगा

देहरादून : चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर होगा

शिमला : चंद्रोदय रात 08 बजकर 07 मिनट पर होगा

चेन्नई : चंद्रोदय रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगा

बेंगलुरु : चंद्रोदय रात 08 बजकर 54 मिनट पर होगा

रांची : रात 07 बजकर 56 मिनट पर होगा

रायपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 17 मिनट पर होगा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news