Guruwar Upay: अधूरी रह गई है कोई इच्छा? आज किसी भी समय कर लें ये काम, श्री हरि नहीं करेंगे नाराज
Advertisement
trendingNow12330761

Guruwar Upay: अधूरी रह गई है कोई इच्छा? आज किसी भी समय कर लें ये काम, श्री हरि नहीं करेंगे नाराज

Guruwar Ke Mantra: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन की गई पूजा-पाठ और भगवान विष्णु की उपासना व्यक्ति के जीवन से दुखों का नाश करती है. साथ ही, मनोकामना पूर्ण करने में मदद करती है. 

 

guruwar ke upay

Thursday Remedies: हिंदू धर्म शास्त्रों में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन विधि-पूर्वक श्री हरि की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन से दुखों का नाश होता है. साथ ही, हर इच्छा पूरी होती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे ही कुछ मंत्र जाप के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. गुरुवार के दिन कुछ मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. आइए जानें इन शक्तिशाली मंत्रों के बारे में. 

Mangal Gochar 2024: मंगल के राशि परिवर्तन से इन 5 राशि वालों के जीवन में मंगल, नौकरी-कारोबार में मिलेगी सफलता
 

गुरुवार को करें इन मंत्रों का जाप 

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए 

शांताकारम भुजङ्गशयनम पद्मनाभं सुरेशम,
विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम
लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म,
वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम
ॐ नमोः नारायणाय नमः,
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः

धन लाभ के लिए 

जीवश्चाङ्गिर-गोत्रतोत्तरमुखो दीर्घोत्तरा संस्थित: पीतोश्वत्थ-समिद्ध-सिन्धुजनिश्चापो थ मीनाधिप:,
सूर्येन्दु-क्षितिज-प्रियो बुध-सितौ शत्रूसमाश्चापरे सप्ताङ्कद्विभव: शुभ: सुरुगुरु: कुर्यात् सदा मङ्गलम्

Dhan Kuber: कुबेर देव के नाराज होने पर जीवन घटने लगती हैं ये अशुभ घटनाएं, धीरे-धीरे खाली हो जाती है जेब-तिजोरी
 

सुख-संपत्ति के लिए

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर,
भूरि घेदिन्द्र दित्ससि
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्आ,
नो भजस्व राधसि

श्री हरि के बीज मंत्र

ॐ बृं बृहस्पतये नम:
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:
ॐ गुं गुरवे नम:

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news