Trending Photos
Gupt Navratri 30 June 1st Day 2022: आषाढ़ महीने की नवरात्रि गुप्त नवरात्रि होती हैं. ये आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होती हैं. इस साल 30 जून 2022, गुरुवार यानी कि आज से गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही हैं, जो कि 9 जुलाई को समाप्त होंगी. आज भक्तगण घटस्थापना करेंगे और 9 दिन तक मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-आराधना करेंगे. गुप्त नवरात्रि गुप्त रूप से साधना-सिद्धि के लिहाज से विशेष मानी जाती हैं. वहीं प्रत्यक्ष नवरात्रि में उत्सव होता है.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2022 के पहले दिन 30 जून को गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, आडल योग और विडाल योग बन रहे हैं. साथ पुष्य नक्षत्र भी रहेगा. इन सभी योगों को बेहद शुभ माना गया है. वहीं प्रतिपदा तिथि 29 जून को सुबह 08:21 बजे से 30 जून की सुबह 10:49 बजे तक रहेगा. ऐसे में 30 जून की सुबह ही घटस्थापना करना शुभ रहेगा.
यह भी पढ़ें: Raj Yoga in July 2022: 30 साल बाद बना ऐसा दुर्लभ ग्रह संयोग! 4 राशियों में एक साथ बने राजयोग बदलेंगे भाग्य
- गुप्त नवरात्रि के दौरान दोनों समय मां अंबे की पूजा-आराधना करें. घटस्थापना की है तो शाम के समय आरती अवश्य करें.
- नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान तामसिक भोजन न करें. नॉनवेज-शराब, लहसुन-प्याज आदि का गलती से भी सेवन न करें.
- किसी के साथ बुरा न करें. ना ही कोई अनैतिक कार्य करें.
- ब्रह्मचर्य का पालन करें.
- इस दौरान ना तो गुस्सा करें और ना ही किसी से विवाद करें. ऐसा करने से मां नाराज हो सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)