रोज सुबह उठते ही कर लें ये काम, दुनिया की हर खुशी, सफलता होगी आपके कदमों में!
Advertisement
trendingNow11849333

रोज सुबह उठते ही कर लें ये काम, दुनिया की हर खुशी, सफलता होगी आपके कदमों में!

Garuda Purana for Success: गरुड़ पुराण में केवल जीवन-मृत्‍यु ही नहीं बल्कि सफलता, धन, खुशियां पाने के तरीके भी बताए गए हैं. यदि इसमें बताए गए नियमों का पालन करें तो जातक शानदार जीवन पा सकता है.

रोज सुबह उठते ही कर लें ये काम, दुनिया की हर खुशी, सफलता होगी आपके कदमों में!

Garuda Purana in Hindi: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को महापुराण का दर्जा दिया गया है. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और उनके प्रिय वाहन गरुड़ देव के बीच हुए वार्तालाप का वर्णन किया गया है. इसमें भगवान विष्‍णु जन्‍म-मृत्‍यु के चक्र, आत्‍मा के सफर के साथ-साथ सफल और सुखद जीवन पाने के बारे में भी बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताई गई इन बातों का पालन करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य, धन और भाग्य का भरपूर साथ मिल सकता है. इसके लिए गरुड़ पुराण में सुबह के समय के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण बातें बताई गई हैं. 

जीवन संवार देंगे सुबह के ये नियम 

गरुड़ पुराण में बताया गया है कि यदि व्‍यक्ति सुबह के समय कुछ खास काम रोज नियमपूर्वक करे तो उसके जीवन में महत्‍वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं. उसकी सोई हुई किस्‍मत जाग सकती है. सुबह का समय बहुत खास होता है और इसका अच्‍छा होना पूरे दिन को सफल, सुखद और बेहतर बनाता है. 

- रोज सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करें और भगवान के दर्शन करें, उनकी विधिवत पूजा करें. इसके बाद अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लें. गरुड़ पुराण के अनुसार जो लोग अपने दिन की शुरुआत भगवान और अपने पितरों का आशीर्वाद लेकर करते हैं, उन्‍हें जीवन में हमेशा सफलता मिलती है.

- रोज खुद कुछ भी खाने से पहले भगवान को भोग जरूर लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी और मां अन्‍नपूर्णा समेत सभी देवी-देवता कृपा करते हैं. ऐसे घर में हमेशा धन-धान्‍य भरा रहता है. 

- जब भी मौका मिले तो गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें. अपनी आय का एक हिस्‍सा दान-धर्म में लगाएं. ऐसा व्‍यक्ति ना केवल इस जीवन में सारे सुख पाता है बल्कि उसे मरने के बाद स्‍वर्ग मिलता है. उसके जीवन में कभी धन-दौलत की कमी नहीं रहती है. 

- गरुड़ पुराण के अनुसार हर व्‍यक्ति को रोज आत्मचिंतन अवश्य करना चाहिए. ताकि वह अपने सही-गलत फैसलों के अंतर को समझ सके और आगे के सही फैसले लेने के लिए उसमें विवेक पैदा हो सके. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news