kamika Ekadashi 2022 : बेहद खास है आज का दिन, भूलकर भी न करें ये 2 काम, वरना विष्‍णु जी हो जाएंगे नाराज!
Advertisement
trendingNow11271329

kamika Ekadashi 2022 : बेहद खास है आज का दिन, भूलकर भी न करें ये 2 काम, वरना विष्‍णु जी हो जाएंगे नाराज!

Kamika Ekadashi Vrat 2022: कामिका एकादशी को भगवान विष्‍णु की कृपा पाने के लिए बेहद खास माना गया है. इस दिन कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए, वरना श्रीहर‍ि नाराज हो सकते हैं. 

फाइल फोटो

Kamika Ekadashi: साल की सभी 24 एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित हैं. इसमें सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं, इसे हिंदू धर्म में बेहद अहम माना गया है. आज 24 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी. श्रद्धालू कामिका एकादशी का व्रत रखते हैं. भगवान विष्‍णु की विधि-विधान से पूजा करते हैं. ऐसा करने से विष्‍णु जी प्रसन्‍न होते हैं. वहीं आज के दिन व्रत न भी रखें तो कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. वरना जीवन में कई मुसीबतें झेलनी पड़ सकती हैं. 

  1. आज है कामिका एकादशी 2022 
  2. विष्‍णु जी की कृपा पाने के लिए करें एकादशी व्रत 
  3. कमिका एकादशी के दिन न करें ये गलतियां  

ऐसे करें विष्‍णु जी के साथ मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न 

भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न करने के लिए कामिका एकादशी के पवित्र दिन व्रत रखना चाहिए. इस दिन व्रत-पूजा करने से श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है. इसके साथ-साथ मां लक्ष्‍मी की भी पूजा करें. ऐसा करने से घर में अपार सुख और समृद्धि आती है. सारे सुख मिलते हैं. भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

एकादशी के दिन न करें ये गलतियां 

ऐसे जातक जो एकादशी का व्रत न कर रहे हों, उन्‍हें भी कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. इस‍ दिन की गई गलतियां भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकती हैं. 

- एकादशी के दिन व्रत न करें तो भी गलती से भी तामसिक भोजन न करें. नॉनवेज-शराब का सेवन न करें. कमिका एकादशी के दिन सात्विक भोजन ही करें. 

- कमिका एकादशी के दिन व्रत न करें तो भी विष्‍णु जी की पूजा करके उन्‍हें भोग लगाएं उसके बाद ही भोजन करें. 

- एकादशी के दिन चावल का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. इस दिन चावल का सेवन करना अशुभ माना जाता है. लिहाजा इससे बचें. 

- एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें. किसी से बुरा न बोलें. ज्‍यादा से ज्‍यादा समय भगवान की भक्ति में लगाएं. 

- एकादशी व्रत न करें तो भी दान-पुण्य जरूर करें. आज के दिन किसी को खाली हाथ न लौटाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news