Dev Uthani Ekadashi 2024 Upay: देवउठनी एकादशी पर करें ये सरल उपाय, आर्थिक तंगी समेत कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा!
Advertisement
trendingNow12498876

Dev Uthani Ekadashi 2024 Upay: देवउठनी एकादशी पर करें ये सरल उपाय, आर्थिक तंगी समेत कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा!

Dev Uthani Ekadashi 2024 Upay: देव उठनी एकादशी पर भगवान विष्णु 4 महीने की योग निद्रा से जागृत होते हैं. साथ ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाी है. इस साल देव उठनी एकादशी 12 नवंबर को मनाई जाएगी. 

Dev Uthani Ekadashi 2024 Upay: देवउठनी एकादशी पर करें ये सरल उपाय, आर्थिक तंगी समेत कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा!

Dev Uthani Ekadashi 2024 Date: हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर देव उठनी एकादशी मनाई जाती है. सभी एकादशी में से ये एकादशी बहुत विशेष मानी जाती है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने की योग निद्रा से जागृत होते हैं. साथ ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाी है. इस साल देव उठनी एकादशी 12 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन की तमाम बड़ी मुश्किलों से राहत पाई जा सकती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

यह भी पढ़ें: November 2024 Vrat Tyohar List: भाई दूज, छठ, तुलसी विवाह... देख लें नवंबर के सभी प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट

 

देवउठनी एकादशी 2024 तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर को शाम 6 बजकर 46 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 12 नवंबर को शाम 4 बजकर  मिनट पर होगा. इसके चलते देवउठनी एकादशी का व्रत मंगलवार 12 नवंबर को रखा जाएगा. आइए जानते हैं उपायों के बारे में...

 

- भगवान विष्णु की कृपा के लिए
देव उठनी एकादशी पर श्री हरि की विशेष कृपा पाने के लिए देवउठनी एकादशी पर ये उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करें और इसके बाद पीले वस्त्र धारण कर लें. कहा जाता है कि इससे विष्णु जी व्यक्ति पर कृपा बनाए रखते हैं.

 

- करियर की समस्याओं को दूर करने के लिए
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु का केसर वाले दूध से अभिषेक करें. मान्यता है कि इससे घर करियर-कारोबार में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

 

- बनेंगे विवाह के योग
देवउठनी एकादशी पर पूजा के दौरान केसर, हल्दी या पीले चंदन का तिलक करने से और श्री हरि को पीले फूल अर्पित करने से जल्दी विवाह के योग बनते हैं. साथ ही दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा के बाद शनि का चाल परिवर्तन, कर्क समेत ये 4 राशि वाले लोग हो जाएं सावधान, झेलनी पड़ेंगी मुश्किलें!

 

- आर्थिक तंगी होगी छूमंतर
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए आप देवउठनी एकादशी पर ये उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें और घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news