Chandra Grahan 2022: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण पर बन रहा विनाशकारी षडाष्टक योग, बचाव के लिए जरूर कर लें ये खास उपाय
Advertisement

Chandra Grahan 2022: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण पर बन रहा विनाशकारी षडाष्टक योग, बचाव के लिए जरूर कर लें ये खास उपाय

Lunar Eclipse 2022: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण पर 8 नवंबर को शनि-मंगल का विनाशकारी षडाष्टक योग बन रहा है. इसकी वजह से सभी 12 राशियों पर विपरीत असर पड़ने की आशंका बनी हुई है. इस असर से बचने के लिए आपको कुछ खास उपाय करने की जरूरत है.

Chandra Grahan 2022: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण पर बन रहा विनाशकारी षडाष्टक योग, बचाव के लिए जरूर कर लें ये खास उपाय

Chandra Grahan Effects On All Zodiac: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण लोगों के लिए कई मुश्किलें लेकर आ रहा है. इस बार चंद्र ग्रहण पर शनि-मंगल का षडाष्टक योग बन रहा है. इसके चलते सभी 12 राशियों पर इसका विपरीत पड़ने की आशंका बनी हुई है. धार्मिक विद्वानों का कहना है इस चंद्र ग्रहण पर लोगों को सावधान रहना होगा और ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए अलग-अलग खास उपाय करने होंगे.  के अचूक उपाय

चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के उपाय ( Remedies for bad effects of Chandra Grahan 2022)

मेष राशि: मानसिक तनाव होगा. मिश्री मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें.
वृष राशि: आंखों की परेशानी होगी. नमक का सेवन कम करें.
मिथुन राशि: धन से जुड़ी समस्या हो सकती है. कच्चे दूध से महादेव का अभिषेक करें.
कर्क राशि: शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं. 'ॐ सोमाय नमः' जपें.
सिंह राशि: बीमारियों पर धन खर्च बढ़ेगा, 'नमः शिवाय' जपें.
कन्या राशि: पैसे मिलने में परेशानी होगी. एक चुटकी चावल शिवलिंग पर अर्पित करें.
तुला राशि: नौकरी में परेशानी होगी. शिव चालीसा का पाठ करें.
वृश्चिक राशि: पिता की सेहत बिगड़ सकती है. चांदी के बर्तन से पानी पिएं.
धनु राशि: ससुराल से संबंध बिगड़ सकता है. अन्न और कपड़े का दान करें.
मकर राशि: व्यापार में समस्या बढ़ सकती है. चंद्र स्तोत्र का पाठ करें.
कुंभ राशि: गुप्त शत्रु परेशान करेंगे. शिवाष्टक का पाठ करें.
मीन राशि: प्रेम प्रसंग में समस्या आएगी. मोती धारण करें.

चंद्र ग्रहण का समय (Lunar Eclipse November 2022 Time)

भारतीय समय के अनुसार: दोपहर 2: 41 बजे से शाम 6:18 बजे तक. 
भारत में दिखने का समय: शाम 5: 32 बजे से शाम 6:18 बजे तक. 
सूतक काल: 8 नवंबर को सुबह 8 बजकर 20 मिनट से आरंभ. 

बन रहा विनाशकारी योग (Chandra Grahan 2022 Yog)

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस बार का चंद्र ग्रहण आंशिक होगा और भारत समेत कुछ ही देशों में देखा जा सकेगा. इस दौरान किसी भी तरह के शुभ या धार्मिक कार्य करना वर्जित रहेगा. इस दिन मंगल ग्रह, शनि ग्रह, सूर्य ग्रह और राहु एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इसके साथ ही तुला राशि पर चंद्रमा, बुध, सूर्य और शुक्र का विनाशकारी योग बन रहा है. लिहाजा इस चंद्र ग्रहण के दौरान सभी जातकों को सजग रहने और विशेष उपाय करने की जरूरत है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news